भंडारा, 17 अगस्त . कांग्रेस नेता और विधायक नाना पटोले ने कथित वोट चोरी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सवालों को सही करार दिया है. चुनाव आयोग पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है.
पटोले ने से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी सच बोल रहे हैं और चुनाव आयोग झूठ बोल रहा है. यह स्पष्ट हो चुका है कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है. Supreme court ने भी चुनाव आयोग को फटकार लगाई है और कहा है कि ईसीआई ने अपनी वेबसाइट से वोटर लिस्ट गायब की और जिंदा लोगों को मरा दिखा दिया. अगर आप (ईसीआई) इस तरह से वोटर लिस्ट में ही गड़बड़ करते हो तो आप चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी करने का दावा कैसे कर सकते हो? राहुल गांधी जनता की आवाज के साथ ही लोगों का वोट बचाने के लिए और वोटों की चोरी करने वालों को सबक सिखाने के लिए रास्ते पर निकले हैं. Supreme court इसमें सच सामने लाएगी और चुनाव आयोग झूठ बोल रहा है.
बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर पटोले ने कहा, “लोकतंत्र में लोगों को उनके वोट का अधिकार प्राप्त होना चाहिए; अपने वोट से लोगों को सरकार लानी चाहिए. केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग वोट की चोरी कर रही है. जनता के वोट के अधिकार के लिए राहुल गांधी ने पदयात्रा निकाली है.”
उन्होंने कहा, “लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा अधिकार लोगों के वोटों का होता है. भाजपा चुनाव आयोग के माध्यम से लोगों के वोट चोरी करने का काम कर रही है. लोगों को वोट का अधिकार मिलना चाहिए; यह लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं. राहुल गांधी को हम सबका समर्थन है; लोकतंत्र में लोगों को उनके वोट का अधिकार होना चाहिए. अपने मतों से लोगों को सरकार बनानी चाहिए, लेकिन पिछले कुछ चुनावों में ऐसा होता नहीं दिखा है.”
–
एएसएच/केआर
You may also like
बीजेपी नेता की हत्या का सनसनीखेज खुलासा: ममेरे भाई की पत्नी से था अवैध संबंध!
उत्तर प्रदेश: फर्रुखाबाद में बाढ़ पीड़ितों को मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वितरित की राहत सामग्री
बांग्लादेश में डेंगू से एक और मौत, 2025 में अब तक 105 लोगों की जान गई
सांकरा-संबलपुर के गोविंदा टोली ने 35 फीट ऊंचाई पर चढ़कर मटकी फोड़ा
भोपालः राष्ट्रप्रेम, सांस्कृतिक चेतना और समर्पण की भावना को समर्पित रही “राष्ट्र वंदना गोष्ठी”