Next Story
Newszop

अहमदाबाद : स्प्री योजना के तहत पुराने नियोक्ता ईएसआईसी में 31 दिसंबर तक करा सकेंगे पंजीकरण

Send Push

Ahmedabad, 23 जुलाई . Ahmedabad में कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ईएसआईसी) की ओर से स्‍प्री योजना शुरू की गई है. इसके तहत अपंजीकृत नियोक्‍ता ईएसआईसी में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. यह योजना 31 दिसंबर तक लागू रहेगी. 10 से अधिक श्रमिकों वाले सभी उद्योगों को ईएसआईसी में पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है.

शहर के कई उद्योगों में बीते साल में किसी कारण से पंजीकरण नहीं कराया गया, ऐसे उद्योगों के लिए यह फायदेमंद होगा. 31 दिसंबर तक, जिन निजी कंपनियों और फैक्ट्रियों का अब तक ईएसआईसी में पंजीकरण नहीं हुआ है, वे पंजीकरण करवा सकती हैं और कर्मचारियों को लाभ दिला सकती हैं.

Ahmedabad के ईएसआईसी रीजनल डायरेक्टर हेमंत कुमार पांडे ने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर‍ से ईएसआईसी ने स्प्री योजना चलाई है. स्प्री 2025 यानी स्कीम टू प्रमोट रजिस्ट्रेशन ऑफ इम्प्लॉयर्स एंड इम्प्लॉयीज को छह माह के लिए खोला गया है. ईएसआईसी स्‍कीम में जो भी इम्प्लॉयर्स और इम्प्लॉयीज कवर नहीं हो पाए हैं, वह इस योजना के तहत कवर हो सकते हैं. इस दौरान उनसे किसी भी तरह की पीछे की पूछताछ नहीं की जाएगी. इसके अतिरिक्‍त पंजीकरण की तिथि से पहले की अवधि के लिए कोई अंशदान या रिकॉर्ड नहीं मांगा जाएगा.

उन्‍होंने बताया कि ईएसआईसी ने मेडिकल कॉलेज शुरू किए हैं. इस साल 10 मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई थी. इसमें से एक मेडिकल कॉलेज Ahmedabad में भी खोला गया है. इसमें ईएसआईसी के लाभार्थी कर्मचारियों के बच्चों को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन करवा के दो हजार प्रति माह तक भरकर पढ़ाई कराई जाती है.

इसके अलावा, किसी कर्मचारी को गंभीर बीमारी होती है, तो उसका दवा और इलाज का खर्च ईएसआईसी करेगी. अब सभी कर्मचारियों को ईएसआईसी की कैशलेस स्वास्थ्य सेवाओं का भी लाभ मिलेगा.

गुजरात में 11 अस्‍पताल और 103 डिस्‍पेंसरी संचालित हैं. जो सुविधा अस्‍पताल या डिस्‍पेंसरी में नहीं हैं, उसके लिए निजी अस्‍पताल के साथ समझौता किया हुआ है.

उन्‍होंने बताया कि मेडिकल बेनिफिट के अलावा, कैश बेनिफिट भी देते हैं. इसके तहत अगर कोई कर्मचारी लंबी बीमारी के दौरान काम पर नहीं जा पाता और उसका मालिक वेतन नहीं देता तो ईएसआईसी उतने दिन के वेतन का भुगतान करता है. इसके साथ ही मुफ्त इलाज की व्‍यवस्‍था करता है.

एएसएच/जीकेटी

The post अहमदाबाद : स्प्री योजना के तहत पुराने नियोक्ता ईएसआईसी में 31 दिसंबर तक करा सकेंगे पंजीकरण appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now