लखनऊ, 7 नवंबर . उत्तर प्रदेश में चल रहे उपचुनाव के बीच रोजाना नए-नए पोस्टर लगाए जा रहे हैं. गुरुवार को फिर से सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर चर्चा में है. इस पोस्टर में एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे पर पलटवार किया गया है. पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई है. इसमें लिखा है कि बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा, अगर एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा.
समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस पार्टी के उत्तरी विधानसभा के पूर्व वार्ड अध्यक्ष अजीत कुमार मौर्य की तरफ से एक होर्डिंग लगाई गई है. इसमें कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव का साथ में फोटो लगा है. पोस्टर में लिखा है कि ‘न बटेंगे न कटेंगे एक हैं और एक रहेंगे’. बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा अगर एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा. पोस्टर में चारों धर्म के लोगों के चित्रों को भी दर्शाया गया है.
इसके पास एक पोस्टर सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई की तरफ से लगाया गया है. इसमें लिखा है कि ‘पीडीए की होगी जीत- एकता की होगी जीत’. ‘गंगा-जमुनी, तहजीब को न ही बंटने देंगे ना ही समाज की एकता को कटने देंगे’.
इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए थे. इसमें सीएम योगी के नारे पर पलटवार किया गया था. इनके जरिये सपा की ओर से सीएम योगी को जवाब देत हुए लिखा गया था ‘न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे.
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपनी सभाओं में हिंदू समुदाय को एकजुट करने की बात करते हैं. हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर उन्होंने नारा दिया था ‘बंटेंगे तो कटेंगे, एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे.’
ज्ञात हो कि यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. परिणाम की घोषणा 23 नवंबर को होगी. इस पोस्टरवार को उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
–
विकेटी/
The post first appeared on .
You may also like
मथुरा के छात्रों ने 'पीएम विद्यालक्ष्मी' योजना के लिए प्रधानमंत्री को कहा धन्यवाद
पहले 10 महीनों में चीन के माल व्यापार के आयात और निर्यात में 5.2% की वृद्धि
दिल्ली में रंगा सियार खुलेआम घूम रहा है: मनोज तिवारी
काहिरा में नए शहरीकरण निर्माण के लिए 'पार्क सिटी' की अवधारणा पर हुई चर्चा
वेस्टइंडीज से इंग्लैंड की वनडे सीरीज में हार के बाद ट्रेस्कोथिक ने कहा,'हमारे लिए चुनौतीपूर्ण समय'