Next Story
Newszop

बिहार : मोतिहारी में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या से सनसनी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Send Push

मोतिहारी,11 अप्रैल . बिहार के मोतिहारी में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है. केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव से पुलिस ने एक युवक और युवती की लाश बरामद की है. मृतकों की पहचान विकास पासवान और प्रिया कुमारी के तौर पर हुई है. पुलिस ने हत्या के आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

डीएसपी सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव में अमन कुमार ने अपने घर में लोहे के हथौड़े से अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी. सूचना मिलने पर केसरिया थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो कमरे में युवक-युवती का शव मिला. दोनों शवों को पुलिस ने कस्टडी में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मौके से हत्या के आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक विकास के ऊपर पहले भी हत्या, आर्म्स एक्ट सहित कई अपराधिक मुकदमे दर्ज थे. घटनास्थल से पुलिस को हथौड़ा भी मिला है.

बताया जा रहा है कि मृतक विकास कुमार पासवान का प्रिया कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग था. वह बीती रात अपनी प्रेमिका के कहने पर उससे मिलने के लिए उसके घर गया था. इस दौरान प्रिया कुमारी के भाई अमन ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जिसके बाद उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. समाज में बदनामी के डर से उसने दोनों की हत्या करने का फैसला ले लिया. पहले उसने दोनों को कमरे में बंद कर दिया और फिर बाहर से लोहे का हथौड़ा लाया और दोनों पर वार कर दिया. अमन ने लोहे के हथौड़े से तब तक वार किया जब तक कि दोनों की मौत नहीं हो गई.

मृतक की मां ने बताया कि उसके बेटे को अमन की बहन लगातार फोन करती थी और मिलने के लिए बुलाती थी. रात को बेटे का फोन आया था कि उसे कमरे में बंद कर दिया है और जान बचाने की मदद मांग रहा था.

डीकेएम/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now