ढाका, 16 अप्रैल बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ती नजदीकियां एक बार फिर देखने को मिलीं. पाकिस्तान की विदेश सचिव आमना बलूच विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) के लिए बुधवार को ढाका पहुंचीं. एफओसी 15 साल के अंतराल के बाद आयोजित हो रही है.
दोनों दक्षिण एशियाई देशों के बीच उच्च स्तरीय वार्ता गुरुवार को राजकीय अतिथि गृह ‘पद्मा’ में होगी. मेजबान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बांग्लादेश के विदेश सचिव जसीम उद्दीन करेंगे.
बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, “दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा होने की उम्मीद है.” उन्होंने कहा कि चूंकि यह वार्ता काफी लंबे समय के बाद हो रही है, इसलिए कोई खास एजेंडा तय नहीं किया गया है. चर्चा के दौरान आपसी हित के सभी क्षेत्रों को शामिल किए जाने की संभावना है.
बांग्लादेश में युद्ध अपराधों के मुकदमों और विभिन्न एतिहासिक कारणों की वजह से पूर्व अवामी लीग सरकार के 15 साल के शासन के दौरान ढाका और इस्लामाबाद के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे.
बांग्लादेश-पाकिस्तान संबंधों में प्रमुख मुद्दों में हमेशा 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान नरसंहार में पाकिस्तान की भूमिका, फंसी हुई संपत्तियों की वापसी और मुआवजा शामिल रहा है.
1971 के मुक्ति युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना ने लाखों लोगों का नरसंहार किया और कथित तौर पर सैकड़ों हजारों बांग्लादेशी महिलाओं के साथ बलात्कार किया.
हालांकि, अगस्त 2024 में मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के गठन के बाद से चीजें काफी बदल गई. यूनुस सरकार का रुख इस्लामाबाद को लेकर काफी नरम रहा है.
आमना बलूच के गुरुवार को एफओसी के बाद यूनुस और विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन भी मुलाकात कर सकती हैं.
सितंबर में, यूनुस ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जताई थी.
जनवरी में, विश्लेषण महानिदेशक मेजर जनरल शाहिद अमीन अफसर सहित चार उच्च पदस्थ आईएसआई अधिकारियों ने ढाका का दौरा किया. यह यात्रा बांग्लादेश-पाकिस्तान संबंधों में महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आई.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
शादी के 7 दिन बाद ही दूल्हे ने कर लिया सुसाइड, दुल्हन ने किया मरने पर मजबूर… ⑅
65 साल का बुजुर्ग मस्जिद में 13 साल की बच्ची के साथ कर रहा था ऐसा काम, मचा बवाल ⑅
तीन युवक निकलते थे ट्रैक्टर लेकर, अन-बने मकानों के पास से गुजरते थे, करते थे कुछ ऐसा जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश' ⑅
Afghanistan Earthquake:अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप, पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर तक महसूस हुए झटके
केंद्र ने धार्मिक संस्थानों और पर्यटन सेवाओं के नाम पर हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में जनता को सचेत किया