नई दिल्ली,15 मई . कांग्रेस की जय हिंद सभा को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि कांग्रेस के खून में भी देशभक्ति आने लगी है.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कभी (कांग्रेस) वे पाकिस्तान की बात करते थे, कभी चीन की बात करते थे और उनसे पैसे लेते थे. लेकिन अब उनके खून में भी देशभक्ति दिखने लगी है. यहां तक कि उन्हें भी समय के साथ एहसास होने लगा है कि देश बदल गया है और राष्ट्र अब अपने दुश्मनों को पहचानता है और उन्हें जवाबदेह ठहराता है. इसलिए कांग्रेस को भी ‘देशभक्ति के टीके’ लगने लगे हैं. मैं उन्हें जय हिंद सभा के लिए बधाई देता हूं.
भारतीयों के तुर्की और अजरबैजान यात्रा का बहिष्कार करने पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अजरबैजान और तुर्की ने आतंकवादियों का समर्थन करके पाप किया है और उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. यह देश बदल रहा है, कोई भी नागरिक किसी दुश्मन के खाते में एक पैसा भी नहीं जाने देगा या उन लोगों का समर्थन नहीं करेगा जो आतंकवादियों का समर्थन करते हैं और हमारे खिलाफ लड़ते हैं.
गुरुवार को मनजिंदर सिंह सिरसा ने ओखला लैंडफिल साइट का निरीक्षण करने के बाद कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था और दिल्ली को साफ रखने की जिम्मेदारी ली थी, हम यह सुनिश्चित करने के लिए यहां हैं कि कचरा निपटान योजना को सक्रिय रूप से लागू किया जा रहा है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि इस विशाल कचरे के ढेर को कुशलतापूर्वक और स्थायी रूप से साफ किया जाए. हम दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के विजन को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. अक्टूबर 2025 तक हम यहां से 20 लाख मीट्रिक टन पुराना कचरा हटा देंगे. उसके बाद ये पहाड़ लगभग गायब हो जाएगा. हमारा लक्ष्य 2028 तक दिल्ली से कूड़े के सारे पहाड़ खत्म करना है. उसके बाद ये लैंडफिल सिर्फ तस्वीरों में रह जाएंगे.
वहीं, ओखला लैंडफिल साइट के दौरे पर दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा, हमने आज संयुक्त निरीक्षण किया. हम प्रगति देखने आए थे क्योंकि हमने दिल्ली के लोगों से स्वच्छ, स्वस्थ और कचरा मुक्त शहर का वादा किया था. अब स्वच्छता को व्यक्तिगत रूप से अपनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खुद सड़कों पर हैं. रामवीर सिंह बिधूड़ी और अन्य नेता भी सक्रिय रूप से इसमें शामिल हैं. हम प्रधानमंत्री मोदी के सपने, कचरे के पहाड़ों को खत्म करने के संकल्प को पूरा कर रहे हैं.
ओखला लैंडफिल साइट के दौरे पर भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि यह मेरे लोकसभा क्षेत्र (दक्षिण दिल्ली) की सबसे बड़ी समस्या थी. मुझे यह जानकर खुशी हुई कि नगर निगम के अधिकारियों ने मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली के मेयर को बताया कि 2026 से पहले इस लैंडफिल को खत्म कर दिया जाएगा और इस क्षेत्र को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा. यह पीएम मोदी और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का सपना है.
–
डीकेएम/केआर
You may also like
राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन दिखीं अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या के साथ, लोगों ने कहा- ये जोड़ी सही नहीं
ज़ेलेंस्की ने रूस के साथ शांति वार्ता पर क्या कहा?
आज रात 12 बजे से शुरू हो रही हैं शुभ घड़ी ये 3 राशिवाले लोग अचानक बनने वाले हैं अमीर
चीन-पाक की नई जुगलबंदी: भारत के समक्ष चुनौती, बांग्लादेश पर नज़र
सिर्फ एक फॉर्मेट के लिए A+ कभी नहीं.. विराट-रोहित BCCI छिनेगा कॉन्ट्रैक्ट?