रत्नागिरी, 30 अगस्त . महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में प्रेम प्रसंग हत्याकांड का खुलासा हुआ है. 26 वर्षीय भक्ति जितेंद्र मयेकर की हत्या उसके प्रेमी द्वारा कर दी गई. यह घटना तब सामने आई, जब युवती के लापता होने के 13 दिन बाद उसका शव आंबा घाट से बरामद किया गया.
भक्ति जितेंद्र मयेकर रत्नागिरी तालुका के मिरजोले इलाके की रहने वाली थी और 17 अगस्त से लापता थी. परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी. इसके बाद से पुलिस और अपराध अन्वेषण शाखा लगातार उसकी तलाश में जुटी थी.
जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे, जिससे शक की सुई भक्ति के खंडाला निवासी प्रेमी की ओर घूमी. पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका विवाह तय हो गया था, जिससे भक्ति नाराज थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तनाव और विवाद बढ़ने लगा. इन झगड़ों ने आखिरकार एक खूनी मोड़ ले लिया.
आरोपी ने कबूला कि उसने भक्ति को बहाने से आंबा घाट बुलाया और वहीं उसकी हत्या कर दी. शव को उसने घाट की खाई में फेंक दिया था ताकि कोई सबूत न बचे.
Saturday को रत्नागिरी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने राजू काकडे हेल्प अकादमी के स्वयंसेवकों की मदद से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. यह कार्रवाई देर रात तक चली और आखिरकार शव को घाट की खाई से बरामद कर लिया गया.
पुलिस के अनुसार, शव की हालत खराब हो चुकी थी, लेकिन पहचान के कुछ आधार मिलने से पुष्टि हो सकी कि यह भक्ति मयेकर का ही शव है.
रत्नागिरी पुलिस का कहना है कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और आगे की जांच तेजी से की जा रही है. आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
एलन ने की रांची में नीट-जेईई डिवीजन की शुरूआत
प्रधानमंत्री ने दिया संदेश, मन से नहीं भुलानी है स्वदेशी की बात: संजय गुप्ता
पीएम की मां पर टिप्पणी का मथुरा में विरोध, भाजपा महिला मोर्चा ने दिया धरना
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर श्रीराधाजी के चल श्रीविग्रह का हुआ अभिषेक, श्रद्धालुओं ने लूटी बधाई
कालेश्वरम परियोजना के निर्माण में तेलंगाना जनता की हुई लाखों करोड़ों रुपए का लूट