Mumbai , 27 जुलाई . बजाज फाइनेंस का मार्केट वैल्यूएशन इस सप्ताह 17,524.3 करोड़ रुपए घट गया, जिससे कंपनी का कुल मार्केट कैप घटकर 5.67 लाख करोड़ रुपए रह गया.
यह भारी गिरावट शेयर बाजारों में व्यापक कमजोरी के बीच आई, जिसमें भारत की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 का संयुक्त मूल्य 2.22 लाख करोड़ रुपए घट गया.
बाजार में यह गिरावट उस सप्ताह के दौरान आई जब बेंचमार्क सेंसेक्स 294.64 अंक या 0.36 प्रतिशत गिर गया, घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का यह लगातार चौथा सप्ताह था.
मार्केट वैल्यूएशन में गिरावट दर्ज करने वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) शामिल हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.14 लाख करोड़ रुपए घटकर 18.83 लाख करोड़ रुपए रह गई.
इंफोसिस के वैल्यूएशन में 29,474 करोड़ रुपए की गिरावट आई, जबकि एलआईसी का वैल्यूएशन 23,086 करोड़ रुपए कम हुआ.
टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के वैल्यूएशन में भी क्रमशः 20,000 करोड़ रुपए और 17,339 करोड़ रुपए से अधिक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि मिले-जुले संकेतों के कारण बाजार दबाव में रहा.
उन्होंने बताया, “शुरुआत में, बैंकिंग सेक्टर की आय ने, खासकर एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के मजबूत नतीजों से, मार्केट सेंटीमेंट को बल दिया. लेकिन रिलायंस जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट ने महत्वपूर्ण सुधार को सीमित कर दिया.”
उन्होंने आगे कहा कि विदेशी पूंजी की निकासी और 1 अगस्त की समय सीमा से पहले वैश्विक व्यापार सौदों को लेकर अनिश्चितता ने बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव को बढ़ावा दिया.
सकारात्मक पक्ष यह रहा कि एचडीएफसी बैंक ने अपने मार्केट वैल्यू में 37,161 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ बढ़त हासिल की, जिससे इसका वैल्यूएशन 15.38 लाख करोड़ रुपए हो गया.
आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई.
सबसे मूल्यवान भारतीय कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी शामिल हैं.
–
एसकेटी/
The post बजाज फाइनेंस का मार्केट वैल्यूएशन इस सप्ताह 17,524 करोड़ रुपए घटा appeared first on indias news.
You may also like
नागद्वारी मेलाः अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए पद्मशेष नामदेवता के दर्शन
'उदयपुर फाइल्स' फिल्म के निर्माता अमित जानी को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा
भारत-पाकिस्तान मैच पर केंद्र सरकार के निर्णय के साथ : सुजय हाजरा
Lucknow Accident: खतरनाक हादसे से दहला लखनऊ! 2 बाइक की जोरदार टक्कर, बिना हेलमेट पहने दोनों युवकों की मौत
राजनीति में लोगों का चरित्र गिरता जा रहा : अबू आजमी