New Delhi, 10 जुलाई . भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर इतिहास रच दिया है. भारतीय महिला टीम ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में दो या उससे अधिक मुकाबलों की टी20 सीरीज अपने नाम की है.
भारत ने इंग्लैंड में पहली बार साल 2006 में टी20 क्रिकेट खेला था. इस दौरान सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला गया, जिसमें भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी.
भारत-इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.
इंग्लैंड को अपना ही निर्णय भारी पड़ गया. टीम ने 21 के स्कोर पर डेनियल व्याट-हॉज (5) का विकेट खो दिया. इसके बाद टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए. मेजबान टीम निर्धारित ओवरों तक सात विकेट खोकर महज 126 रन बना सकी.
इस टीम के लिए सोफिया डंकले ने 19 गेंदों में सर्वाधिक 22 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए.
भारत की ओर से श्री चरणी और राधा यादव को दो-दो विकेट हाथ लगे, जबकि अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
इसके जवाब में भारतीय टीम ने तीन ओवर शेष रहते मुकाबला जीत लिया. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच सात ओवरों में 56 रन की साझेदारी हुई. शेफाली ने 19 गेंदों में 31 रन बनाए, जबकि मंधाना ने 31 गेंदों में 32 रन टीम के खाते में जोड़े.
भारत 69 के स्कोर तक अपनी सलामी जोड़ी गंवा चुका था. यहां से जेमिमा रोड्रिगेज ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया.
हरमनप्रीत कौर ने 25 गेंदों में 26 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल रहे, जबकि जेमिमा ने 22 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए.
इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन और ईसी वोंग ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
भारत पांच मुकाबलों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुका है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा.
–
आरएसजी/
The post भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा, इंग्लैंड में रचा इतिहास first appeared on indias news.
You may also like
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियर '
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले, जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल '
बूढ़े हो गए लेकिन अभी भी नहीं मिली दुल्हन, घर में कुंवारे बैठे हैं ये एक्टर्स, जाने क्यों नहीं हो रही शादी '
करीना कपूर खान नहीं मानती हिंदू धर्म को, शादी के पहले ही अपना लिया था ये कल्चर, बच्चों को भी '
आज का धनु राशिफल,12 जुलाई 2025 : करियर में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, धैर्य से काम लें