Next Story
Newszop

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में मां-बेटी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Send Push

नर्मदापुरम, 20 अप्रैल . मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के पीलीखंती इलाके में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दिनदहाड़े मां और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान पूजा मौर्य और उनकी बेटी पल्लवी मौर्य के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) गुरकरण सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्रित किए.

इस जघन्य हत्याकांड से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए परिजनों और लोगों ने घटनास्थल के पास खड़े एक ऑटो में तोड़फोड़ भी की.

एसपी गुरकरण सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना शाम करीब साढ़े पांच से छह बजे के बीच की है. सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो मां-बेटी की लाशें वहां पड़ी मिलीं.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है.

एसपी ने कहा, “हमने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया है और कई महत्वपूर्ण साक्ष्य हमें प्राप्त हुए हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.”

फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है और सभी की निगाहें अब पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं.

इससे पहले ऐसी ही घटना मध्य प्रदेश के कटनी से सामने आई थी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में घटित इस वारदात में तीन युवकों ने मिलकर अपने ही एक साथी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी थी.

कटनी के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया था कि 11 अप्रैल की सुबह कटनी साउथ स्टेशन के पास लखेरा क्षेत्र निवासी अजय उर्फ अज्जू भूमिया की लाश क्षत-विक्षत हालत में बरामद की गई थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने संदेह के आधार पर तुषार रजक नामक युवक को हिरासत में लिया. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ. तुषार ने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अजय की हत्या की थी.

डीएससी/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now