New Delhi, 7 अगस्त . पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड के दौरे पर है. सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है.
क्लोनटॉर्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन में खेले गए मैच में पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उन्होंने इस फैसले को सही साबित करते हुए आयरलैंड को 19.4 ओवर में 142 रन पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई.
आयरलैंड के लिए विकेटकीपर और ओपनर एमी हंटर ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली. 30 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके लगाए. इसके अलावा ओरला प्रेंडरगास्ट ने 29, लिह पॉल ने 28 रन बनाए. 6 बल्लेबाज दो अंकों में प्रवेश नहीं कर सकीं.
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना सबसे सफल गेंदबाज रही. उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए. सादिया इकबाल, दायना बेग, रमीन शमीम, और नशरु संधू ने 1-1 विकेट लिए.
143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 42 स्कोर पर टीम ने अपने 4 शुरुआती विकेट गंवा दिए. इन शुरुआती झटकों से टीम कभी उबरती हुई नहीं दिखी और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी और 11 रन से मैच हार गई. पाकिस्तान के लिए नतालिया परवेज 29 और रमीन शमीम 27 शीर्ष स्कोरर रहीं.
आयरलैंड के लिए ओरला प्रेंडरगास्ट ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. जेन मैगुरे को 2, अवा कैनिंग, कारा मरे और लारा मैक्ब्रिड को 1-1 विकेट मिले.
ओरला प्रेंडरगास्ट प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.
सीरीज का दूसरा मैच 9 अगस्त को खेला जाएगा.
–
पीएके/केआर
The post टी20 मैच: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को आयरलैंड ने 11 रन से हराया appeared first on indias news.
You may also like
रुद्रप्रयाग में भयानक भूस्खलन: वायरल वीडियो ने उड़ाए होश!
मोबाइल का चार्जर लगाते समय करंट लगने से किशोर की मौत
Aaj ka Mithun Rashifal 10 August 2025 : मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन लाएगा खुशियों की सौगात, पढ़ें खास ज्योतिषीय विश्लेषण
महंगी ड्रेस में खराबी! शोरूम ने नहीं बदला, गुस्साई महिला ने सड़क पर ही लगा दी आग
वायुसेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर अपनी तकनीकी श्रेष्ठता का किया प्रदर्शन: एसपी वैद