लोनावला, 26 जुलाई . महाराष्ट्र में Mumbai -पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक साथ कई वाहन आपस में टकराए. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. अन्य 17 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर खालापुर टोल प्लाजा तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, Mumbai -पुणे एक्सप्रेसवे पर लोनावाला-खंडाला घाट इलाके में एक कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया था. यह कंटेनर पुणे से Mumbai जा रहा था. ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने कंटेनर से नियंत्रण खो दिया. इससे कंटेनर तेज रफ्तार में आगे बढ़ता चला गया और कई वाहनों को टक्कर मार दी.
बताया जा रहा है कि कंटेनर ने डेढ़ से दो किलोमीटर के दायरे में एक के बाद एक वाहनों को टक्कर मारी, जिसमें छोटे वाहनों को भारी नुकसान हुआ. इस दुर्घटना में 15 से 17 वाहन आपस में टकराए. हादसे की तस्वीरें सामने आईं, जिनमें देखा गया कि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए तो बड़े वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए. घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और राहत एवं बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं.
दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से घायलों को निकालकर अस्पतालों में भर्ती कराया. दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई और करीब 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल सभी यात्रियों को खोपोली के अस्पताल में लाया गया है.
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. फंसे हुए वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं. पुलिस और स्थानीय अधिकारी सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. भीड़भाड़ के कारण यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जा रहा है.
–
डीसीएच/
The post मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दिल दहला देने वाला हादसा, एक की मौत, 17 घायल appeared first on indias news.
You may also like
बिहार: सांप को दांत से काटने के बाद एक साल का बच्चा स्वस्थ, डॉक्टर ने बताई वजह
शायद भविष्य में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ आईसीसी इवेंट न खेले: दानिश कनेरिया
मन की बात: पीएम मोदी ने 'खेलो भारत नीति 2025' का बताया उद्देश्य, 'खूब खेलिए, खूब खिलिए' का दिया मंत्र
पीएम मोदी ने 'मन की बात' में की देशभर की सफाई पहलों की सराहना
तीन मंजिला इमारत में चल रहा था 'खास धंधा'… दूसरी मंजिल पर बन रही थी नकली दौलत, छापेमारी में खुला राज….