Mumbai , 5 अगस्त . भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा आम्रपाली दुबे एक बार फिर अपने देसी लुक को लेकर सुर्खियों में हैं. अपने ग्लैमरस अंदाज के साथ-साथ पारंपरिक पहनावे में भी दर्शकों का दिल जीतने वाली आम्रपाली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह फ्लावर प्रिंट वाली ऑफ व्हाइट साड़ी में नजर आ रही हैं. इस साड़ी के साथ उन्होंने जो देसी अंदाज अपनाया है, वह फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
आम्रपाली ने इस साड़ी के साथ ग्रीन कलर की ज्वैलरी को स्टाइल किया है, जो उनके पूरे लुक को एक रॉयल टच दे रहा है. कानों में बड़े-बड़े झुमके, गले में ट्रेडिशनल नेकलेस और हाथों में कंगन उनके इस लुक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं. यही नहीं, उन्होंने अपने बालों को जूड़े में बांधा हुआ है और गजरे के साथ अपने हेयरस्टाइल को पूरा किया है. उनका यह लुक सादगी भरी खूबसूरती को दर्शाता है.
फोटोज में आम्रपाली कैमरे की ओर हल्की मुस्कान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. उनके इस देसी लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘देसी लुक की रानी’
वहीं दूसरे फैन ने कमेंट में लिखा, ‘आप हर लुक में कमाल लगती हैं, लेकिन साड़ी में आप कहर ढा देती हो!’
अन्य फैंस ने लिखा, ‘आपकी प्यारी मुस्कान सीधा दिल में उतर गई.’
हाल ही में आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वह ‘बड़े बड़े बूंदवा’ गाने पर लिपसिंक करती नजर आई. उन्होंने अपने दिलकश अंदाज से फैंस के दिलों को जीता. इस वीडियो को काफी देखा गया और फैंस द्वारा पसंद किया गया.
बता दें कि ‘बड़े बड़े बूंदवा’ गाने को सिंगर शिल्पी राज ने अपनी सुरीली आवाज में गाया. वहीं इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे. इसके अलावा, संगीत आर्या शर्मा ने दिया. गाने की धुन, लिरिक्स और शिल्पी राज की आवाज का मेल मानसून में आम्रपाली की तरह दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर रहा है.
–
पीके/केआर
The post फ्लावर प्रिंट साड़ी में खूब जंच रहीं आम्रपाली दुबे, फैंस बोले- ‘देसी लुक की रानी’ appeared first on indias news.
You may also like
2024 में 26 लाख से अधिक लोगों को मिला टीबी रोधी उपचार: अनुप्रिया पटेल
'अपनी आंखों के सामने कई होटल बहते देखे', उत्तरकाशी में आई बड़ी तबाही की आंखों-देखी
छांगुर बाबा के करीबी नवीन रोहरा को ईडी ने चार दिन की हिरासत में लिया
भारत पर अगले 24 घंटे में टैरिफ में होगी भारी वृद्धि : डोनाल्ड ट्रंप
ˈरोज़ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद