पटना, 16 मई . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तेलंगाना की तर्ज पर जाति जनगणना की मांग को लेकर बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू ने शुक्रवार को उन पर जोरदार हमला बोला. राजधानी पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने उन पर ‘जातीय राजनीति’ करने का आरोप लगाया.
राजीव रंजन ने कहा, “बिहार ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति जनगणना कराने की दिशा दिखाई है, कांग्रेस ने तो सिर्फ बातें की हैं.” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का गुरुवार को दरभंगा जाना महज राजनीतिक स्टंट था, ताकि वह पिछड़े वर्ग के मसीहा बन सकें.
जदयू नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने दरभंगा में जातीय सियासत करने के लिए दौरा किया. उन्होंने जो गलतियां की हैं, उन पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस केंद्र की सत्ता में रहते हुए जाति जनगणना करवा सकती थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. उल्टे, जब सर्वे कराया गया तो उसका डेटा तक जारी नहीं किया गया.
राजीव रंजन ने 1990 के मंडल कमीशन के समय राजीव गांधी का रुख याद दिलाते हुए कहा कि उस वक्त कांग्रेस ने मंडल आयोग के खिलाफ जहर उगला था.
तेलंगाना मॉडल पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि वहां की जाति जनगणना में गंभीर खामियां हैं. उन्होंने कहा, “तेलंगाना में अतिपिछड़ा वर्ग का वर्गीकरण नहीं किया गया है, उनकी संख्या में कमी दिखाई गई है, जबकि सवर्ण आबादी को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है.”
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय की गणना में भी कोई स्पष्ट वर्गीकरण नहीं किया गया है.
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस तेलंगाना मॉडल का नाम लेकर अपनी असफलताओं से ध्यान भटकाना चाहती है.
उल्लेखनीय है कि इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा पहुंचे थे, जहां उन्होंने एनडीए के दलों पर जमकर निशाना साधा था. खासकर उन्होंने केंद्र पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
–
डीएससी/एकेजे
You may also like
दोहा डायमंड लीग में 'शानदार उपलब्धि' पर पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई
Madhya Pradesh के कैबिनेट मंत्री के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने दिया विवादित बयान, कहा- पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में...
Rajasthan Bypolls 2025 : उपचुनावों का संशोधित कार्यक्रम जारी, जानिए नामांकन दाखिल करने से लेकर मतदान तक की पूरी जानकारी
UP: सुहागरात में दुल्हन ने दूल्हे को पिलाया दूध और दे दी उसके साथ वो वाली दवाई, फिर पूरी रात होता रहा.....सुबह तक तो दूल्हे को नहीं रहा.....
ब्रिटेन में क्रिस ब्राउन की मुश्किलें बढ़ीं, Night Club बोतल कांड में ज़मानत याचिका खारिज!