पटना, 18 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जाएंगे. इस दौरे पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. भाजपा की राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की मधुबनी में होने वाली जनसभा ऐतिहासिक होगी.
धर्मशीला गुप्ता ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिथिला की पावन धरती पर आने को लेकर बेहद उत्साहित और उत्सुक हैं. उनके दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं. इस जनसभा को सफल बनाने के लिए एनडीए में शामिल सभी दलों के सांसद, विधायक और कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ तैयारी कर रहे हैं. बैठकों का दौर चल रहा है. पीएम मोदी की मधुबनी में होने वाली जनसभा में लाखों लोग हिस्सा लेंगे. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में भारी संख्या में मातृ शक्ति भी हिस्सा लेंगी.”
भाजपा सांसद ने कहा कि मधुबनी की पावन धरती पर पीएम मोदी होंगे. यह वह स्थल है जहां केंद्र सरकार ने 40 हजार महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का उपहार दिया है. वह अपनी योजनाओं से लगातार महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उनकी इस जनसभा को लेकर मातृ शक्ति भी काफी उत्साहित है.
विपक्ष पर तंज कसते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर विपक्ष हताश हो रहा है. विपक्ष 24 तारीख तक बेहोश भी हो सकता है. पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए गठबंधन ने विकास किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का बजट महिला आधारित रहा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि इस जनसभा में महिलाएं काफी संख्या में भाग लेंगी. इसके अलावा बिहार के एनडीए के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. मधुबनी में होने वाली यह जनसभा ऐतिहासिक होगी.
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
मां के प्रेमी को फोन लगाकर बोली बेटी- रात में आऊंगी तेरे घर, तैयार रहना….. फिर आगे जो हुआ ⑅
मार्च में चीन में विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग साल-दर-साल 13.2% बढ़ा
बिहार के मंत्री ने की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने दंगा नियंत्रण और आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों का किया प्रदर्शन
सिंधु नदी नहर परियोजना : बिलावल की 'सीधी धमकी' के बाद क्या गिर जाएगी शरीफ सरकार?