New Delhi, 15 जुलाई . Himachal Pradesh के Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू ने Tuesday को New Delhi में केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से हुए भारी नुकसान से अवगत कराया.
उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्यों में सहयोग तथा प्रदेश की कुछ सड़कों को प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में शामिल करने का आग्रह किया.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में विभिन्न कारणों से हो रहे विलंब के बारे में भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जानकारी दी और इन परियोजनाओं की सभी औपचारिकताएं पूरी करवाने का आग्रह किया, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके.
Chief Minister ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में सुरंग निर्माण को प्राथमिकता देने पर भी बल दिया. साथ ही उन्होंने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़कों के संबंध में भी चर्चा की, जिनका मामला रक्षा मंत्रालय से उठाया गया है. उन्होंने इन सड़कों पर भी शीघ्र कार्यवाही करने का आग्रह किया.
उन्होंने प्रदेश में अधिक संख्या में रोपवे परियोजनाओं को स्वीकृति देने की अपील की, ताकि यातायात की समस्या का समाधान कर लोगों को लाभान्वित किया जा सके.
इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, सचिव लोक निर्माण अभिषेक जैन, प्रधान आवासीय आयुक्त सुशील कुमार सिंगला और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
–
डीकेपी/
The post केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल के लिए मांगी मदद first appeared on indias news.
You may also like
Petrol Diesel Price: राजस्थान के अलावा आज देश के बड़े शहरों में किस भाव बिक रहा पेट्रोल और डीजल, जान ले आप भी कीमत
भ्रष्टाचार पर भजनलाल का कबूलनामा! सरकारी संस्थाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार की मानी सच्चाई, कहा- योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंचता
Government scheme: सरकार अब लाने वाली है ये स्कीम, एलपीजी सिलेंडर की नहीं पड़ेगी जरूरत
क्यों रिजेक्ट हो जाते हैं टर्म इंश्योरेंस क्लेम? जानें 5 सामान्य कारण और उनके समाधान
महादेव का ऐसा धाम जहां पूजा में तुलसी दल वर्जित नहीं, यहां विराजते हैं ज्योतिर्लिंगों के राजा