करनाल, 23 अगस्त . केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने Saturday को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा सरकार इस घटना को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. यह एक बेहद दुखद घटना है, लेकिन इसे एक दुर्घटना के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम परिवार की संतुष्टि के लिए तीन बार कराया गया है. पहले स्थानीय स्तर पर, फिर दोबारा और उसके बाद एम्स में कराया गया.
उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस पूरी पारदर्शिता के साथ इस मामले में जांच कर रही है, लेकिन अगर परिवार सीबीआई जांच चाहता है तो सरकार को इसमें कोई आपत्ति नहीं है. हम किसी भी बेहतरीन एजेंसी से जांच कराने के लिए तैयार हैं. परिवार की मांग को देखते हुए सरकार जांच दूसरी एजेंसी को भी सौंप सकती है. विपक्ष इस मुद्दे को केवल राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है.
संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों के हंगामे को लेकर सवाल किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसद सत्र को विपक्ष ने पूरी तरह बाधित किया. Lok Sabha और राज्यसभा दोनों को विपक्ष ने चलने नहीं दिया. उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है. विपक्ष को लगता है कि सदन न चलाने से उन्हें कोई राजनीतिक लाभ होगा, लेकिन जनता ऐसे व्यवहार को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने यह विश्वास जताया कि संसद और विधानसभाओं में विपक्षी दलों के इस तरह के रवैये से जनता उन्हें जरूर सबक सिखाएगी.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्राओं पर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रचार करना हर किसी का अधिकार है. वह एक यात्रा करें या दस यात्राएं, हमें कोई आपत्ति नहीं है. हम भी यात्राएं करते हैं. मुद्दा यह है कि जनता को जागरूक किया जाए और अपनी बात उनके सामने रखी जाए.
मनोहर लाल ने आगे कहा कि बिहार की जनता भली-भांति जानती है कि किस प्रकार घुसपैठियों के कारण विपक्ष को लाभ होता था. असल में स्थिति ऐसी है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सच्चाई जनता के सामने है.
–
पीएसके
You may also like
वृश्चिक राशिफल 24 अगस्त 2025: आज प्यार में मिलेगा बड़ा सरप्राइज!
मप्र के समरदीप सिंह ने 64 सी नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
पशुचिकित्सा अधिकारियों को गोवंशों के नियमित चिकित्सकीय जांच के निर्देश : महेश कुमार
गाजियाबाद , लोनी एवं मोदी नगर महायोजना 2031 के प्रभावी होने से बढेगी निवेश की संभावनाएंः अतुल वत्स
एक्सपो से बड़ा मार्केट मिलता है : सुबोध उनियाल