नई दिल्ली, 10 अप्रैल . भारत में इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को नई दिल्ली लाने के लिए मोदी सरकार का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि हम 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए भयानक और वीभत्स आतंकवादी हमलों के अपराधियों में से एक के भारत प्रत्यर्पण के बारे में सुनकर उत्साहित हैं.
इजरायली राजदूत ने कहा, “मैं आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत सरकार को उसकी दृढ़ता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.”
मध्यपश्चिम भारत में इजरायल के महावाणिज्यदूत कोबी शोशानी ने कहाकि राणा का भारत आना मोदी सरकार की एक बड़ी कामयाबी है.
शोशानी ने से कहा, “मैं भारत सरकार को बधाई देना चाहूंगा क्योंकि यह निश्चित रूप से मोदी सरकार, भारतीय कूटनीति के लिए एक बड़ी सफलता है, वर्षों की कोशिशों के बाद उसे भारत लाया जा सका है. इस घटनाक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के बेहतर रिश्ते की भी भूमिका रही है.”
पाकिस्तान में जन्मा कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है.
लंबी कानूनी और कूटनीतिक कोशिशों के बाद राणा को भारत लाया जा सका है. अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भारत में प्रत्यपर्ण पर रोक लगाने के उसके आवेदन को खारिज कर दिया था जिसके बाद उसे लाने का रास्ता साफ हो गया.
26 नवंबर 2008 की रात को 10 आतंकवादियों ने मुंबई में कई स्थानों पर एक साथ हमला किया था. 26/11 हमले में 164 लोग मारे गए और 300 से ज्यादा घायल हुए. आतंकवादियों ने भारतीयों और अन्य देशों के नागरिकों की हत्या की. मृतकों में इजरायल के चार नागरिक भी शामिल थे.
नौ आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया जबकि एक अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया जिसे बाद में फांसी की सजा हुई.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
Top 5 SUVs Better Than Mahindra XUV 3XO – Compare Price, Mileage & Features
पैंक्रियाटिक कैंसर: लक्षण, कारण और बचाव के उपाय
आचार्य चाणक्य की नीतियों से मजबूत करें पति-पत्नी का रिश्ता
उत्तर प्रदेश-हरियाणा के बीच हाई स्पीड ट्रेन: ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर को मिली मंजूरी, जानिए रूट और खासियतें
Realme GT 7 Pro Now Available for Rs 54,998: Grab Flat Rs 15,001 Off With Exchange Deals & EMI Options