बीजिंग, 2 जुलाई . चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 2 जुलाई को घोषणा की कि चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग निमंत्रण पर 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील के रियो डी जेनेरियो जाकर ब्रिक्स देशों के नेताओं की 17वीं बैठक में भाग लेंगे.
मिस्र के प्रधान मंत्री मुस्तफा कमल मदबौली के निमंत्रण पर ली छ्यांग 9 से 10 जुलाई तक मिस्र की औपचारिक यात्रा भी करेंगे.
प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिक्स सहयोग तंत्र वर्तमान विश्व में सबसे महत्वपूर्ण नवोदित बाजार देशों और विकासशील देशों का एकता व सहयोग मंच है और समानतापूर्ण व व्यवस्थित विश्व बहुध्रुवीकरण और सार्वभौमिक तथा समावेश वाला आर्थिक भूमंडलीकरण बढ़ाने की अहम शक्ति भी है.
उन्होंने कहा कि चीन विभिन्न पक्षों के साथ ब्रिक्स रणनीतिक साझेदारी मजबूत कर बहुपक्षवाद की सुरक्षा, समान विकास बढ़ाने और वैश्विक शासन के सुधार के लिए ब्रिक्स का योगदान देने और वृहद ब्रिक्स सहयोग का गुणवत्ता विकास बढ़ाने की प्रतीक्षा करता है.
मिस्र की यात्रा के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि प्रधान मंत्री ली छ्यांग मिस्र नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंध के विकास, पारस्परिक लाभ वाला सहयोग गहराने और समान चिंता वाले मुद्दों पर रायों का गहन आदान-प्रदान करेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post ब्रिक्स देशों के नेताओं की 17वीं बैठक में भाग लेंगे ली छ्यांग first appeared on indias news.
You may also like
तेजस्वी ने ओवैसी के साथ खेल कर दिया, बिहार में बनेगा तीसरा मोर्चा
हर्षाली मल्होत्रा का साउथ सिनेमा में डेब्यू, 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी अब बनेंगी 'अखंडा 2' की जननी
राजस्थान के इस जिले में रातोंरात ढह गया तीन साल पहले बना पुल! टूटी 20 किलोमीटर की कनेक्टिविटी, हादसे से मचा हड़कंप
Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से पहले NDA के दो सहयोगी दल आमने-सामने, PM मोदी और नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ी
पश्चिम बंगाल में फिर सक्रिय हुआ मानसून, दक्षिण और उत्तर बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी