Mumbai , 13 अगस्त . फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. हिंदू नरसंहार पर बनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे अग्निहोत्री ने शिकागो में भारत के महावाणिज्यदूत सोमनाथ घोष से Wednesday को मुलाकात की और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुलाकात की झलक भी दिखाई.
यह फिल्म साल 1946 के कोलकाता दंगों पर आधारित है, जिसके टाइटल को निर्माताओं ने बदलकर ‘द दिल्ली फाइल्स’ से ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ नाम दिया है. फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में विवेक रंजन ने Wednesday को शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूत सोमनाथ घोष से मुलाकात की और उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया.
विवेक ने इस मुलाकात की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, “शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूत सोमनाथ घोष से मुलाकात की, उनकी गर्मजोशी और ‘द दिल्ली फाइल्स’ को समर्थन देने के लिए धन्यवाद.”
‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ 1946 के उन दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिन्हें भारत के विभाजन से पहले की सबसे भयावह घटनाओं में से एक माना जाता है. निर्माता के अनुसार, फिल्म का उद्देश्य उस दौर की सच्चाइयों को सामने लाना है, जो इतिहास के पन्नों में अनदेखा कर दिया गया. विवेक रंजन पहले ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी प्रभावशाली फिल्में बना चुके हैं. वह अक्सर गंभीर सामाजिक और ऐतिहासिक मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं.
बंगाल की त्रासदी और हिंदू नरसंहार पर बनी ‘द बंगाल फाइल्स’ में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं.
‘द बंगाल फाइल्स’ का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है और इसे पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की रिलीज डेट 5 सितंबर घोषित की गई है.
–
एमटी/एएस
You may also like
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं थाˈ आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
मानसून सत्र की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विस अध्यक्ष ने की बैठक
जयपुर ग्रामीण लोकसभा चुनाव की पुन: गणना को लेकर सुनवाई दो सप्ताह टली
एमपी-एमएलए के होते हैं चुनाव को छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर लेताˈ है दूसरी शादी जानिए चौंका देने वाली वजह