पुणे, 23 जुलाई . महाराष्ट्र विधानसभा में प्रदेश के कृषि मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता के रमी खेलने का विवाद गहराया हुआ है. Wednesday को एनसीपी (एसपी) नेता रोहित पवार ने उन पर एक्शन लेने की बात कही.
रोहित पवार ने से कहा, “कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे किसानों के बारे में बहुत ही निचले स्तर के बयान देते हैं. किसानों को भिखारी कहते हैं, सरकार को भिखारी कहते हैं. यह चीजें बहुत गलत हैं. लोगों ने भी इसे संज्ञान में लिया है. हमने सरकार से कहा है कि उन्हें जिम्मेदार पद पर रहने का कोई हक नहीं है. अब देखते हैं कि इस पर अजित पवार क्या करते हैं.”
कोकाटे द्वारा उन्हें ज्यादा होशियार बताने वाले बयान पर रोहित पवार ने कहा, “हम किसानों के विषयों को आगे लेकर जा रहे हैं, युवा, विद्यार्थी, महिला, महाराष्ट्र अस्मिता, इन सबको मैं आगे लेकर जा रहा हूं, इसलिए मैं होशियार हूं. और, वह क्या कर रहे हैं? वे अपने पद का इस्तेमाल गेम खेलने के लिए कर रहे हैं. इतने बड़े शब्दों में उन्होंने मेरी प्रशंसा की होगी. उन्हें मालूम है कि हम कितने होशियार हैं.”
इससे पहले कृषि मंत्री ने रमी विवाद पर Tuesday को कहा था, “मेरे पत्र के आधार पर जांच करवाई जाए. अगर मैं दोषी पाया गया कि मैंने ‘रमी’ खेला है, तो मैं राज्यपाल के पास जाकर तुरंत इस्तीफा दे दूंगा.”
कोकाटे ने इस पूरे विवाद को “छोटा मुद्दा” बताते हुए कहा कि वह कभी भी ऑनलाइन ‘रमी’ नहीं खेले हैं और न ही उनके बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर को किसी ‘रमी’ ऐप से लिंक किया गया है.
वहीं, विपक्ष इस विवाद को लेकर दिल्ली तक पहुंच गया. Tuesday को संसद सत्र के बीच महाराष्ट्र के कई नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी. इन नेताओं में एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना-यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत भी शामिल थे. उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
–
एससीएच/एबीएम
The post महाराष्ट्र : ‘रमी गेम विवाद’ पर बोले रोहित पवार, एक्शन ले सरकार appeared first on indias news.
You may also like
बिहार का मौसम 24 जुलाई: पटना में उमस के बीच बारिश का अलर्ट, गंगा-कोसी उफान पर, जानिए अपने जिले का वेदर अपडेट
गिफ्ट निफ्टी का पॉजिटिव इशारा, India VIX में गिरावट, सोना स्थिर, कच्चा तेल चढ़ा, जानें आज के बाजार का ट्रेडिंग सेटअप
साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती है चुपचाप कराती रहो, युवती ने दर्ज कराया मामला, इलाके में मचा हड़कंपˏ
WWE में होगी 800 करोड़ रुपये वाले रेसलर की वापसी? जॉन सीना के साथ आखिरी बार रिंग में आया था नजर
फारुख इंजीनियर को ऑन एयर ये क्या बोल गए रवि शास्त्री, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल