Next Story
Newszop

हम भी खिलाड़ी हैं, लेकिन राजनीति में शतरंज खेलते हैं : सीएम देवेंद्र फडणवीस

Send Push

New Delhi, 2 अगस्त . महाराष्ट्र के नागपुर में Saturday को ‘नागरी सम्मान सोहला’ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने फिडे महिला विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला दिव्या देशमुख को सम्मानित किया. उन्हें सीएम फडणवीस ने 3 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार दिए.

सीएमओ महाराष्ट्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर जानकारी दी कि भव्य ‘नागरी सम्मान सोहला’ समारोह में Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के हाथों 2025 फिडे महिला विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख का अभिनंदन किया गया.

इस दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हम भी शतरंज के खिलाड़ी हैं, लेकिन हम शतरंज राजनीति में खेलते हैं. राजनीति में शतरंज खेलते वक्त हम भी नॉकआउट करते हैं और चेकमेट करते हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में दिव्या के अभिनंदन का प्रस्ताव पारित किया गया.

कार्यक्रम के बाद Chief Minister ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिव्या देशमुख ने भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन किया और विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीती, इसीलिए आज उन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा सम्मानित किया गया. महाराष्ट्र सरकार ने 19 साल की एक लड़की को तीन करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया है, जिसने भारत की पहली ग्रैंडमास्टर महिला बनकर इतिहास रच दिया है और सही मायनों में भारत को भविष्य में उनसे बहुत उम्मीदें हैं.

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी दिव्या देशमुख विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारत का नाम ऊंचा करेंगी. अब तक शतरंज में चीनी महिलाओं का दबदबा था, लेकिन इस बार भारत की दोनों प्रतियोगी फाइनल प्रतियोगिता में पहुंचीं.

उन्होंने कहा कि मेरा दृढ़ मत है कि महाराष्ट्र में मराठी सीखी जानी चाहिए. हमने इसे अनिवार्य कर दिया है. मैं भारतीय भाषाओं का विरोध करने और अंग्रेजी भाषाओं को नीचा दिखाने की मानसिकता के खिलाफ हूं.

इस मौके पर महाराष्ट्र के खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे, राज्य मंत्री आशीष जायसवाल, विधायक कृष्णा खोपड़े, विधान पार्षद डॉ. परिणय फुके और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डीकेपी

The post हम भी खिलाड़ी हैं, लेकिन राजनीति में शतरंज खेलते हैं : सीएम देवेंद्र फडणवीस appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now