बीजिंग, 9 जुलाई . चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने रियो डी जेनेरियो में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की.
ली छ्यांग ने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से पिछले 80 वर्षों में, संयुक्त राष्ट्र ने विश्व शांति और स्थिरता बनाए रखने और आम विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आज की दुनिया बढ़ती अस्थिरता और अनिश्चितता का सामना कर रही है, और संयुक्त राष्ट्र को बेहतर भूमिका निभाने की जरूरत है.
गुटेरेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र चीन के साथ सहयोग को मजबूत करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून के अधिकार को कायम रखने, बहुपक्षवाद का समर्थन करने, एकतरफावाद का विरोध करने, जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों का संयुक्त रूप से समाधान करने और विश्व शांति व विकास को बढ़ावा देने की आशा करता है.
ली छ्यांग ने रियो डी जेनेरियो में ब्राजील स्थित चीनी पूंजी वाली कंपनियों के साथ एक बैठक में भाग लिया.
ली छ्यांग ने कहा कि चीनी अर्थव्यवस्था इस साल की शुरुआत से ही दबाव के मुकाबले में अच्छी दिशा में आगे बढ़ रही है. यह किसी भी बाहरी झटके का सामना करने और दीर्घकालिक स्थिर विकास हासिल करने में पूरी तरह सक्षम है, और विदेशों में स्थित चीनी पूंजी वाली कंपनियों के विकास के लिए हमेशा एक ठोस समर्थन रहेगा.
इस बैठक में भाग लेने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि चीनी कंपनियां सहयोग को मजबूत करेंगी, स्थानीय क्षेत्र में जड़ें जमाने पर जोर देंगी और कानून के अनुसार स्थिरता से काम करेंगी, विदेशों में चीनी कंपनियों की अच्छी छवि बनाए रखेंगी और ब्राजील और अन्य लैटिन अमेरिकी देशों के साथ चीन को घनिष्ठ आर्थिक, व्यापार और निवेश संबंध स्थापित करने में मदद करेंगी.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post ली छ्यांग ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मुलाकात की first appeared on indias news.
You may also like
अमेरिका को व्यापार पर नया प्रस्ताव देने की तैयारी में भारत, जानें किस योजना पर चल रहा है काम
कन्हैया कुमार को राहुल गांधी के साथ गाड़ी पर सवार होने से क्यों रोका गया?
PM Kisan सम्मान निधि की 20वीं किस्त जल्द होगी जारी, अगर पैसे समय पर चाहिए तो आज ही पूरे करें ये 6 जरूरी काम
Rajasthan Sarkari Naukri 2025: राजस्थान में 10वीं पास के लिए निकली लैब अटेंडेंट की भर्ती, 11 जुलाई से भरें फॉर्म
स्कॉर्पियो में अपहरण, फ्लैट में मारपीट, जानिए कितनी महंगी पड़ी युवक को कर्ज नहीं चुकाने की सजा