इस्लामाबाद, 7 अगस्त . पाकिस्तान के वजीरिस्तान में Thursday को एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.
यह घटना सुबह करीब 9:58 बजे (स्थानीय समय) वाना क्षेत्र में हुई, जब एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) पुलिस वाहन के पास विस्फोट हुआ. जिला पुलिस के सूत्रों के अनुसार, घायलों में पुलिसकर्मी और राहगीर दोनों शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है. इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी गई है.
इससे पहले, पिछले Saturday को पाकिस्तान के इसी उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में हुए एक अन्य विस्फोट में पांच बच्चों की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विस्फोट तब हुआ जब बच्चों ने एक विस्फोटक वस्तु के साथ छेड़छाड़ की, जिससे वह फट गया.
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. अधिकांश घायल और मृतक बच्चे ही थे.
घटना के बाद अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया और सभी स्टाफ को तुरंत ड्यूटी पर बुला लिया गया. बम निरोधक दस्ते ने क्षेत्र की जांच की, ताकि कोई और विस्फोटक सामग्री मौजूद न हो. पुलिस ने इस दुखद हादसे की जांच शुरू कर दी है.
इस हादसे ने स्थानीय लोगों के बीच डर और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.
–
डीएससी/
The post पाकिस्तान के वजीरिस्तान में पुलिस वाहन पर हमला, 2 की मौत, 14 घायल appeared first on indias news.
You may also like
रांची में भीषण सड़क हादसा : 1 महिला और 2 बच्चियों की मौत, फॉर्च्यूनर चालक गिरफ्तार
11 अगस्त से मैसूर में महाराजा ट्रॉफी सीजन 4 की शुरुआत, जानिए पूरा कार्यक्रम
पृथ्वी की सांसें उखड़ेंगी! NASA ने बता दी ऑक्सीजन खत्म होने की तारीख
VIDEO: बाउंड्री पर मैक्सवेल ने किया करिश्मा, ये कैच नहीं देखा तो बहुत कुछ मिस कर देंगे आप
हरियाली और पर्यावरण में भी इंदौर बनेगा देश का अग्रणी शहरः केन्द्रीय मंत्री संजय सेठ