Mumbai , 25 अगस्त . अभिनेता सोहम शाह और नुसरत भरूचा की नई फिल्म ‘उफ्फ ये सियापा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. खास बात ये है कि इस फिल्म में कोई डायलॉग नहीं है, मगर इसमें इमोशन्स, रोमांस, कॉमेडी और थ्रिल सब कुछ है.
‘उफ्फ ये सियापा’ एक शादीशुदा शख्स (सोहम शाह) की कहानी है. उसकी पत्नी (नुसरत भरूचा) उसे छोड़कर चली जाती है क्योंकि उसे लगता है कि उसका पति पड़ोसन से आकर्षित है. इसी बीच पति के घर में एक लाश मिलती है, जिससे फिल्म में नया ट्विस्ट आता है.
इसका ट्रेलर देखने में काफी मजेदार लग रहा है. इसे देखकर चार्ली चैपलिन की याद आ जाएगी. ‘उफ्फ ये सियापा’ को 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को जी. अशोक ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म के निर्देशक जी. अशोक ने कहा, “उफ्फ ये सियापा मेरा जुनूनी प्रोजेक्ट है. मेरे डांस और कोरियोग्राफी के अनुभव ने मुझे सिर्फ भावों के जरिए कहानी कहने का आत्मविश्वास दिया. मुझे कलाकारों (सोहम, नुसरत, नोरा, ओमकार) पर गर्व है कि उन्होंने अपनी भूमिकाओं को जीवंत कर दिया है. रहमान का संगीत फिल्म की जान है, जो इसकी भावनाओं और उथल-पुथल को बखूबी बयां करता है. मैं लव और अंकुर का इस विजन के लिए आभारी रहूंगा.”
मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान ने कहा कि इस फिल्म के म्यूजिक के लिए उन्होंने काफी प्रयोग किए हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म का संगीत बाकी फिल्मों से हटकर होगा. लव फिल्म्स के बैनर तले इसे बनाया गया है. लव रंजन और अंकुर गर्ग ने इसे प्रोड्यूस किया है. 5 सितंबर 2025 को ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सोहम शाह और नुसरत भरूचा पहली बार एक दूसरे के अपोजिट स्क्रीन पर नजर आएंगे.
प्रोड्यूसर्स का दावा है कि फिल्म उन्हें पसंद आएगी क्योंकि इसमें जीरो परसेंट डायलॉग है लेकिन 100 फीसदी उथल पुथल भरी जिंदगी दिखती है!
–
जेपी/केआर
You may also like
आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एमपी के प्रवास पर
इतिहास के पन्नों में 27 अगस्त : गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना – सिख इतिहास का गौरवशाली अध्याय
डीपीएल: सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पुरानी दिल्ली 6 को 104 रनों से हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह
नर्स बनते ही पत्नी बोली- अब तुम पसंद नहीं… फिर पता चलाˈ ऐसा भेद पति के छूट गए पसीने
मराठा आरक्षण विवाद: एकनाथ शिंदे ने मनोज जरांगे से की अपील, कहा- 'गणेश उत्सव में प्रदर्शन टालें'