पटना, 6 जुलाई . बिहार में रविवार को धूमधाम और परंपरागत तरीके से मोहर्रम मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजधानी पटना में भी ताजिया जुलूस निकाला गया. ताजिया जुलूस पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर भी पहुंचा, जहां सांप्रदायिक सौहार्द देखने को मिला. यहां लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा. बड़ी संख्या में लोग यहां ताजिया जुलूस देखने पहुंचे थे.
मोहर्रम के मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिया जुलूस के साथ राबड़ी देवी आवास पहुंचे. जुलूस में शामिल लोग उत्साहित नजर आ रहे थे. कुछ युवक ताजिया को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के अंदर पहुंचे. यहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने श्रद्धा के साथ ताजिया की पूजा की. इस धार्मिक आयोजन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहे.
लालू यादव ने हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की बात कही. इस मौके पर कुछ युवकों ने करतब भी दिखाए. लालू यादव अपने आवास पर कुर्सी पर बैठकर अखाड़े के करतबों का आनंद लेते नजर आए. अखाड़ा दल ने लाठी चलाकर पारंपरिक युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर लालू यादव ने उन्हें उत्साहित किया.
इस मौके पर लालू यादव की छोटी बेटी चंदा यादव भी ताजिया की पूजा करती नजर आईं. वैसे यह कोई पहली बार नहीं है कि मोहर्रम का जुलूस पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचा हो. प्रत्येक साल ताजिया जुलूस राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचता है और राबड़ी देवी ताजिया की पूजा-अर्चना करती हैं. ताजिया की पूजा-अर्चना के बाद जुलूस आगे के लिए रवाना हो गया. उल्लेखनीय है कि बिहार में मोहर्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है. मोहर्रम को लेकर प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप से बाहर होगा पाकिस्तान, IPL की टीम अगले साल से होगी शामिल
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... लंदन के इंडिया हाउस में महिला क्रिकेट टीम का ग्रैंड वेलकम, जमकर पार्टी
हिस्ट्रीशीटर से करोड़ों की जालसाजी का मास्टरमाइंड बनने तक पढ़े मुकेश मानवीर की कहानी, जाने कैसे खड़ा किया काले कारोबार का साम्राज्य ?
जैक क्रॉली को मौका नहीं, सबक चाहिए, वॉन ने सुनाई खरी-खरी, कहा गिल से कुछ सीखो
सुपरमैन (2025) की ओपनिंग वीकेंड पर 210-240 मिलियन डॉलर की कमाई का अनुमान