मुंबई, 18 अप्रैल . रैपर-सिंगर गुरु रंधावा ने अपने एल्बम ‘विदाउट प्रेजुडिस’ के नौ गानों के ऑडियो वर्जन को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया के बीच ‘कतल’ का ऑफिशियल वीडियो रिलीज कर दिया है. इस वीडियो में उनके साथ साउंडूस मौफकिर भी हैं.
रंधावा ने इसे वॉर्नर म्यूजिक इंडिया के सहयोग से तैयार किया है. इस गाने को गुरु रंधावा ने खुद गाया है, जबकि इसके बोल उन्होंने गिल मछराई के साथ मिलकर लिखे हैं.
‘कतल’ की थीम पर नजर डालें तो यह एक महिला की खूबसूरती की झलक को बयां करती है, जिसे गुरु रंधावा ने अपनी आवाज में पेश किया है. इसमें एक महिला की खूबसूरती की तुलना एक हथियार की धार से की गई है. इस वीडियो का निर्देशन मशहूर कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने किया है.
‘विदाउट प्रेजुडिस’ को गुरु रंधावा का अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट माना जा रहा है. पंजाबी म्यूजिक को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने वाले गुरु इस एल्बम में पारंपरिक रंगों को आधुनिक संगीत के साथ मिलाकर पेश करते हैं. गुरु रंधावा ने हाल ही में अपना पहला एल्बम ‘विदाउट प्रेजुडिस’ लॉन्च किया है.
रंधावा ने बताया कि ‘विदाउट प्रेजुडिस’ भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ गीत बनाने का उनका पहला प्रयास है, जिसे लेकर वह रोमांचित हैं. उन्होंने वॉर्नर म्यूजिक इंडिया के साथ मिलकर भारतीय संगीत और वैश्विक संगीत के बीच की खाई को पाटने का काम किया है.
अपने एल्बम पर प्रकाश डालते हुए रंधावा ने कहा कि यह नए अंदाज में एक भारतीय गीत है और इसे हर कोई पसंद करेगा. नौ ट्रैक वाले एल्बम के बारे में उन्होंने बताया, “इस बार मेरे गायन में बहुत कुछ नया है और यह कह सकते हैं कि मेरे गायन का प्रवाह बदल चुका है. गीत में इस्तेमाल होने वाले कंटेंट यूनिवर्सल हैं. यह एल्बम भारतीय शास्त्रीय संगीत के तत्वों के साथ गीत बनाने का मेरा पहला प्रयास है.”
‘विदाउट प्रेजुडिस’ एल्बम में नौ शानदार ट्रैक हैं. इनमें ‘स्नैपबैक’, ‘सिरा’, ‘न्यू एज’, ‘कतल’, ‘फ्रॉम एजेस’, ‘जानेमन’, ‘किथे वसदे ने’, ‘सरे कनेक्शन’, ‘गैलन बटन’ हैं, जिसमें अफ्रोपॉप और भारतीय पॉप का मिश्रण है. एल्बम का पहला सिंगल 28 मार्च को रिलीज हुआ.
इस एल्बम में रंधावा ने किरण बाजवा और प्रेम लता जैसे कलाकारों के साथ काम किया है.
–
एमटी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
अमेरिका-ईरान परमाणु वार्ता का दूसरा दौर रोम में शुरू, क्या निकलेगा कोई हल?
हिंदू नामों का सहारा लेकर मुस्लिम चला रहे थे होटल, GSRTC ने पकड़ा तो हो गया बवाल ⑅
भारतीय टीम से हटाए जाने के बाद अभिषेक नायर फिर से केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुए
सुहागरात के दिन पत्नी को देख पति के उड़ गए होश, ससुर को फोन कर कहा- तुम्हारी बेटी▫ ⑅
मौलाना शहाबुद्दीन ने बाबा बागेश्वर को दी चेतावनी, कहा- उनका दिमाग खुल जाएगा… ये क्या बोल गए मौलवी! ⑅