New Delhi, 27 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Sunday को मन की बात कार्यक्रम के 124वें संस्करण में ‘खेलो भारत नीति 2025’ के लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसका उद्देश्य भारत को खेलों की महाशक्ति बनाना है.
पीएम मोदी ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में मुझे कई युवा एथलीट्स और उनके अभिभावकों के संदेश मिले हैं. इनमें ‘खेलो भारत नीति 2025’ को काफी सराहा गया है. इस नीति का लक्ष्य स्पष्ट है- भारत को खेलों की महाशक्ति बनाना. गांव, गरीब और बेटियां, इस नीति की प्राथमिकता हैं. स्कूल और कॉलेज अब खेलों को रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाएंगे. खेलों से जुड़े स्टार्टअप्स, चाहे वो स्पोर्ट्स मैनेजमेंट हों या मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े हों, उनकी हर तरह से मदद की जाएगी.”
उन्होंने कहा, “सोचिए, जब देश का युवा खुद के बनाए रैकेट, बल्ले और गेंद से खेलेगा, तो आत्मनिर्भरता के मिशन को कितनी बड़ी ताकत मिलेगी. खेल टीम स्पिरिट पैदा करते हैं. यही फिटनेस, आत्मविश्वास और एक सशक्त भारत के निर्माण का रास्ता है. इसलिए खूब खेलिए, खूब खिलिए.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पुलिस और अग्निशमन खेल (डब्ल्यूपीएफजी) की चर्चा की, जिसमें भारत ने करीब 600 पदक जीते.
पीएम मोदी ने कहा, “क्या आप जानते हैं कि ओलंपिक के अलावा सबसे बड़ा खेल आयोजन कौन-सा होता है? इसका जवाब है-विश्व पुलिस और अग्निशमन खेल.”
प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, “दुनियाभर के पुलिसकर्मियों, अग्निशमन कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच एक खेल प्रतियोगिता. इस बार यह प्रतियोगिता अमेरिका में आयोजित हुई और भारत ने इसमें इतिहास रच दिया. भारत ने लगभग 600 पदक जीते. हम 71 देशों में शीर्ष तीन में पहुंचे. उन वर्दीधारियों की मेहनत रंग लाई, जो दिन-रात देश के लिए खड़े रहते हैं. हमारे यह साथी अब खेल के मैदान में भी झंडा बुलंद कर रहे हैं. मैं सभी खिलाड़ियों और कोचिंग टीम को बधाई देता हूं. आपके लिए यह जानना भी दिलचस्प होगा कि 2029 में यह खेल भारत में आयोजित होंगे. दुनियाभर से खिलाड़ी हमारे देश आएंगे. हम उन्हें भारत की मेहमान नवाजी दिखाएंगे. अपनी खेल संस्कृति से परिचित कराएंगे.”
—
आरएसजी/केआर
The post मन की बात: पीएम मोदी ने ‘खेलो भारत नीति 2025’ का बताया उद्देश्य, ‘खूब खेलिए, खूब खिलिए’ का दिया मंत्र appeared first on indias news.
You may also like
जयंती विशेष : ठाठ बनारसिया, जिसने वाद विवाद संवाद और नामवर को बनाया अमर
सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार, विपक्ष से रचनात्मक सहयोग की अपील : एसपी सिंह बघेल
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराना बड़ी उपलब्धि : ज्वाला सिंह
बीसीसीआई के कप्तान के दिन गिनने का समय, सूर्यकुमार यादव की हो सकती है विदाई
भारत ने ड्रॉ के लिए कड़ी मेहनत की : बेन स्टोक्स