नई दिल्ली, 16 अप्रैल . अभिषेक पोरेल (49), के एल राहुल (38), कप्तान अक्षर पटेल (34) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 34) की उपयोगी पारियों से दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन का मजबूत स्कोर बना लिया.
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं बन पायी लेकिन दिल्ली के बल्लेबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में 77 रन जुटाए. संदीप शर्मा का पारी का आखिरी ओवर कुछ लम्बा रहा. इस ओवर में संदीप ने कुल 11 गेंदें फेंकी और दिल्ली को 19 रन दिए. महीश तीक्षणा ने पारी की आखिरी गेंद पर स्टब्स का आसान सा कैच टपकाया.
काफी तगड़ी फिनिश मिल गई है दिल्ली को और उनके पास एक अच्छा स्कोर हो गया है. अक्षर पटेल और स्टब्स की पारियां उन्हें 188 के स्कोर तक ले जाने के लिए सबसे अहम रही. अंतिम पांच ओवर में दिल्ली ने 77 रन हासिल किए. राजस्थान ने कुछ कैच गिराए और मिसफील्ड भी हुई. इसने भी दिल्ली की मदद की.
अक्षर पटेल ने 14 गेंदों पर 34 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए जबकि स्टब्स ने 18 गेंदों पर नाबाद 34 रन में दो चौके और दो छक्के मारे. अभिषेक पोरेल ने 37 गेंदों पर 49 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया. पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले करुण नायर इस बार खाता खोले बिना रन आउट हो गए.
के एल राहुल ने 32 गेंदों पर 38 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए. अक्षर पटेल ने स्टब्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े. स्टब्स ने फिर छठे विकेट की अविजित साझेदारी में आशुतोष शर्मा के साथ 42 रन जोड़े और दिल्ली को 188 तक पहुंचाया. आशुतोष 15 रन पर नाबाद रहे.
राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 32 रन पर दो विकेट लिए जबकि महीश तीक्षणा और वानिन्दु हसरंगा को एक-एक विकेट मिला.
–
आरआर/आर/
The post first appeared on .
You may also like
सोने की बढ़त के मुकाबले चांदी में गिरावट: कच्चे तेल की कीमत 3% बढ़कर 68 डॉलर के पार
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 3.40 लाख टन तुअर दाल की खरीद पूरी हुई
Fact Check: क्या Area 51 में पकड़ा गया एलियन? पड़ताल में वीडियो निकला फिल्म का हिस्सा
जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया में परेशानी दूर करने के लिए विशेष निर्देश जारी
उत्तर प्रदेश में महिला की हत्या: पति और भाइयों पर आरोप