Top News
Next Story
Newszop

चीन के झेजियांग में तूफान पुलासन ने दी दस्तक

Send Push

हांग्जो, 19 सितंबर . इस वर्ष 14वें तूफान पुलासन ने चीन के झेजियांग प्रांत में दस्‍तक दे दी है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार यह तूफान शाम 6:50 बजे प्रांत में पहुंचा.

समाचार एजेंसी ने बताया कि तूफान ने तटीय शहर झोउशान के दाईशान काउंटी को प्रभावित किया. इसकी गति 25 मीटर प्रति सेकंड थी.

प्रांतीय मौसम विभाग के अनुसार तूफान पुलासन के हांग्जो खाड़ी में प्रवेश करने और झेजियांग के पिंगु और शंघाई के पुडोंग क्षेत्र के बीच तटीय क्षेत्र में दूसरी बार दस्तक देने की उम्मीद है.

अनुमान है कि अंतर्देशीय क्षेत्र में आगे बढ़ने के साथ इसकी तीव्रता धीरे-धीरे कम होती जाएगी. इससे पहले गुरुवार को पुलासन जापान के बगल से निकला था, जिससे ओकिनावा द्वीप पर भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई थी.

पूर्वानुमानकर्ताओं ने कहा कि पूर्वी चीन से टकराने के बाद यह तूफान दक्षिण कोरिया के दक्षिणी तट से होते हुए जापान की ओर वापस लौट सकता है. इस बात की भी संभावना है कि यह तूफान चीन में खत्म हो सकता है.

सोमवार को शंघाई में आए तूफान ‘बेबिन्का’ के कारण 4,14,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर उड़ानें रद्द कर दी गईं, प्रमुख पर्यटक आकर्षण बंद कर दिए गए. इसके साथ ही कई रेल और बस मार्ग भी बंद कर करने पड़े.

चीन सेंट्रल टेलीविजन के राष्ट्रीय प्रसारक के अनुसार, बेबिन्का ने शंघाई में चार घरों को नुकसान पहुंचाया. इससे 10,000 से ज्‍यादा पेड़ों को नुकसान पहुंचा. इससे 800 एकड़ खेत जलमग्न हो गए. शंघाई के पश्चिम में कुनशान में भी कम से कम दो लोगों की मौत हो गई.

एमकेएस/एबीएम

The post चीन के झेजियांग में तूफान पुलासन ने दी दस्तक first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now