Next Story
Newszop

कैथल: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हाफ मैराथन से की 'नशा मुक्त हरियाणा' अभियान की शुरुआत

Send Push

कैथल, 13 जुलाई . हरियाणा के कैथल में Sunday को Chief Minister नायब सैनी ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित हाफ मैराथन की शुरुआत की. उन्होंने मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया और धावकों पर फूल बरसाए. इस आयोजन के ब्रांड एंबेसडर पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और पद्मश्री तीरंदाज हरविंदर सिंह थे.

Chief Minister नायब सिंह सैनी ने कहा कि ‘हरियाणा उदय कार्यक्रम’ और ‘नशा मुक्ति अभियान’ के अंतर्गत Sunday को कैथल में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में हजारों बच्चों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मैं सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.

प्रेस वार्ता में नायब सिंह सैनी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसको लेकर देश में गति से काम हो रहा है. इसके लिए जरूरी है कि हमारा युवा स्वस्थ और तंदुरुस्त हो. जब युवा स्वस्थ होगा तो समाज स्वस्थ होगा. जब समाज स्वस्थ होगा तो राष्ट्र स्वस्थ होगा. जब राष्ट्र स्वस्थ होगा, तब प्रधानमंत्री मोदी का सपना पूरा होगा.”

Chief Minister नायब सैनी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर ध्यान दें और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या कोई युवा साथी नशा करता है तो उससे दूरी बनाने के बजाय उसे समझाने का प्रयास करना चाहिए.

इस बीच पद्मश्री हरविंदर सिंह ने कहा, “मुझे खुशी है कि मेरे गृह जिले कैथल में नशे के खिलाफ इतना बड़ा आयोजन किया गया. बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए. जीवन में एक लक्ष्य तय करना चाहिए और उसके लिए मेहनत करनी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “नशा हमारे समाज की एक बड़ी बुराई है और हमें मिलकर इसके खिलाफ लड़ना होगा.” उन्होंने यह भी कहा कि नशा करने वाले युवाओं से नफरत नहीं, बल्कि संवाद करना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि जितने ज्यादा युवाओं को खेलों से जोड़ा जाएगा, उतना ही नशे को पीछे हटाया जा सकेगा.

इस मैराथन में प्रतिभागियों ने 5 किलोमीटर से लेकर 21 किलोमीटर तक की दौड़ में हिस्सा लिया. Chief Minister ने पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को चेक देकर सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया.

डीसीएच/

The post कैथल: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हाफ मैराथन से की ‘नशा मुक्त हरियाणा’ अभियान की शुरुआत first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now