पटना, 25 जुलाई . बिहार विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र Friday को समाप्त हो गया. राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होने है और ऐसे में यह मौजूदा विधानसभा का आखिरी सत्र था. विधानसभा सत्र के समापन के बाद तमाम दलों के विधायकों ने मीडिया से बात करते हुए अपनी राय रखी.
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि विधानसभा का सत्र आज समाप्त हो गया है. हम जनता के मुद्दों को अब सड़क पर ले जाने का काम करेंगे. बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर हमारी लड़ाई जारी रहेगी. ओबीसी और दलित समाज का वोट साजिश के तहत काटा जा रहा है, उसका हम लोग पर्दाफाश करेंगे.
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि यह एक प्रक्रिया है कि पांच साल के बाद तमाम दल जनता के बीच जाते हैं और जनादेश हासिल करते हैं. विधानसभा सत्र के समापन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी बात रखी. राजनीतिक मतभेद हमेशा रहेगा, लेकिन किसी से निजी तौर पर राग-द्वेष नहीं है. हमारे पास मुद्दों की भरमार है, और हम इसी आधार पर जनता के बीच जाने का काम करेंगे.
सीपीआई एमएल विधायक महबूब आलम ने कहा कि हम पांच साल तक जनता की आवाज बनकर उनके मुद्दों को उठाते रहे. एसआईआर के खिलाफ हम जनता के बीच जाएंगे और एक जन आंदोलन शुरू करेंगे. सदन की कार्यवाही आज समाप्त हो गई है. हमारी लड़ाई अब सदन के बाहर भी जारी रहेगी और हम दलितों-आदिवासियों के वोट छीनने की साजिश का पर्दाफाश करेंगे.
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के समापन पर जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि यह मेरा पहला कार्यकाल था और मैं बहुत कुछ सीखने के लिए वास्तव में आभारी हूं. पांच साल के कार्यकाल के दौरान हमने जनता के मुद्दों को उठाने का काम किया.
वहीं बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं और परियोजनाएं क्रियान्वित की गई हैं. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में एक बार फिर एनडीए सरकार बनेगी.
वहीं मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि आज अंतिम सत्र था और विपक्ष को सहयोग करना चाहिए था. उनके सहयोग की कमी ने पूरे माहौल को बिगाड़ दिया. हम आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएंगे, हमें उम्मीद है कि राज्य की जनता एनडीए को एक बार फिर सेवा करने का मौका देगी.
मंत्री जिबेश कुमार ने कहा कि आज सत्र का आखिरी दिन था, इसलिए सभी भावुक थे और एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी दे रहे थे. हमारी सरकार ने जनता के लिए तमाम काम किए हैं और हमें उम्मीद है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.
–
एकेएस/एएस
The post बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर जारी रहेगी हमारी लड़ाई: भाई वीरेंद्र appeared first on indias news.
You may also like
लेडीज सूट और शूज की आड़ में ड्रग सप्लाई...अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का ऐसे हुआ भंडाफोड़
लखनऊ के रहने वाले, कानपुर IIT से पढ़े-लिखे, कौन हैं बैन हुए Ullu App के मालिक विभु अग्रवाल?
वाह रे बिहार पुलिस! SBI का ATM काट रहे थे चोर, कंट्रोल रूम में मिला अलर्ट फिर भी फरार हो गया चोर
Health Tips- देसी घी में बनी यह मिठाई स्वास्थ्य के लिए होती हैं फायदेमंद, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स
बांग्लादेश वायु सेना विमान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 34