Next Story
Newszop

'खूबसूरत समय' में लाडले संग कभी झूला झूलती तो कभी जिम में मस्ती करती नजर आईं सोनम कपूर

Send Push

मुंबई, 29 अप्रैल . अभिनेत्री सोनम कपूर अपने लाडले वायु के साथ मजेदार और खूबसूरत समय बिताती नजर आईं. लेटेस्ट पोस्ट में सोनम ने बताया कि बेटे के साथ उन्होंने शानदार और खूबसूरत वीकेंड बिताया.

बेटे के साथ पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री सोनम कपूर ने कैप्शन में लिखा, “ बिना किसी एजेंडे के मैंने अपने बच्चे के साथ खूबसूरत वीकेंड स्पेंड किया. बच्चे के साथ बिताया गया कितना खूबसूरत समय रहा.“

पति आनंद आहूजा को मेंशन करते हुए सोनम कपूर ने आगे लिखा, “इस वीकेंड बच्चे के साथ ही समय बिताया, लाइफ ऐसी ही होनी चाहिए. आनंद आहूजा, हमने अपने लिए बहुत ही खूबसूरत दुनिया बनाई है. आई लव यू.“

शेयर की गई तस्वीरों में से एक में सोनम, वायु के साथ पार्क में झूला झूलती तो दूसरी तस्वीर में जिम में वर्कआउट करती नजर आईं. मई 2018 में सोनम और आनंद ने लंबे समय तक एक-दूजे को डेट करने के बाद शादी की थी. अगस्त 2022 में उन्होंने बेटे वायु को जन्म दिया था.

इससे पहले सोनम ने मोनोटोन आउटफिट में तस्वीरें शेयर की थी, जिसके लिए उनके लुक को उनकी बहन रिया कपूर ने स्टाइल किया था. सोनम ब्लैक डबल-ब्रेस्टेड जैकेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें साइड बटन और दोनों तरफ फ्लैप पॉकेट थे. उन्होंने ब्लेजर को एक सफेद शर्ट के साथ पहना था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री क्राइम-थ्रिलर ‘ब्लाइंड’ के साथ एक्टिंग में वापसी करने जा रही हैं. इसके बाद, सोनम ‘बैटल ऑफ बिटोरा’ में नजर आएंगी. यह अनुजा चौहान के 2010 के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है, जिसमें दो उभरते राजनेताओं की प्रेम कहानी को दिखाया गया है, जो प्यार में होने के बावजूद एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं. इस फिल्म का निर्माण अनिल कपूर फिल्म के बैनर तले कम्युनिकेशन नेटवर्क के सहयोग से किया जाएगा.

बता दें, सोनम कपूर ने ‘सांवरिया’ फिल्म के साथ डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ अभिनेता रणबीर कपूर थे. इसके बाद सोनम ‘दिल्ली-6’, ‘आयशा’, ‘थैंक यू’, ‘मौसम’ ‘प्लेयर्स’, ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्में दीं. सोनम की पहली सफल फिल्म थी ‘रांझणा’, जिसमें वह साउथ स्टार धनुष के साथ नजर आई थीं.

एमटी/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now