मुंबई, 1 मई . मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 (वेव्स शिखर सम्मेलन) में कहा कि विभिन्न क्षेत्र महाराष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे हैं. आने वाले वर्षों में मनोरंजन उद्योग (एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री) राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. वेव्स शिखर सम्मेलन का उद्घाटन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मुंबई के 500 एकड़ में फैले फिल्म सिटी में 120 एकड़ क्षेत्र में एक मीडिया और एंटरटेनमेंट सिटी (मनोरंजन सिटी) विकसित की जाएगी, जो विशेष रूप से एनिमेशन, गेमिंग और विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) के लिए समर्पित होगी.
उन्होंने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं आने वाले महीनों में शुरू होंगी. वेव्स शिखर सम्मेलन के माध्यम से भारत ने क्रिएटिव सेक्टर में अपना नेतृत्व प्रदर्शित किया है.
सीएम फडणवीस ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरा है और अब देश क्रिएटिव इंडस्ट्री में भी नेतृत्व करने के लिए तैयार है.”
महाराष्ट्र की सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल और प्रतिभा की ताकत पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने सभी को भारत की नई ‘क्रिएटिव वेव्स’ को अपनाने के लिए आमंत्रित किया.
इस दौरान पीएम मोदी ने वेव्स समिट में भारत पवेलियन, महाराष्ट्र पवेलियन और गेमिंग आर्केड का दौरा किया. भारत पवेलियन के हिस्से के रूप में उन्होंने राज्य सरकार द्वारा स्थापित ‘मैजिकल महाराष्ट्र’ पवेलियन का भी दौरा किया.
अपने दौरे के दौरान उन्होंने विभिन्न पवेलियनों का अवलोकन किया और मनोरंजन एवं ऑडियो-विजुअल सेक्टरों में उपयोग की जा रही लेटेस्ट तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की.
गेमिंग आर्केड का दौरा करने के बाद, उन्होंने भाग लेने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और गेमिंग उद्योग (इंडस्ट्री) में उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ-साथ इस सेक्टर में अवसरों पर चर्चा की.
भारत पवेलियन में महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की भागीदारी शामिल है. इसके साथ ही नेटफ्लिक्स, जियो, यूट्यूब, समाचार चैनल और फिल्म निर्माण कंपनियों जैसे प्रमुख मनोरंजन और मीडिया मंचों ने भी अपने-अपने पवेलियन स्थापित किए हैं.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
UP: मेडिकल कॉलेज छात्रा के साथ हर दिन हो रही थी यह घटना, तीन लड़के मिल करते उसके साथ रोज ये काम, भाई आया बचाने तो कर दिया उसका...
माहिरा समेत पाकिस्तानी कलाकारों का इंस्टा अकाउंट भारत में ब्लॉक
Storm-Triggered Tree Falls Kill Two in Kolkata; Train Services Disrupted
India and America Trade deal:व्यापार समझौते में भारत दिखाएगा ताकत, तकनीक तक पहुंच में समानता की मांग
दिल्ली में आंधी-पानी के बीच हादसा,कमरे पर पेड़ गिरा,मां और तीन बच्चों की मौत