बीजिंग, 22 जुलाई . चीन के च्यांगसू प्रांत के नानचिंग शहर में सिनोलॉजिस्टों के साहित्यिक अनुवाद पर 7वीं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित हुई, जिसकी मेजबानी चीनी लेखक संघ और नानचिंग की सरकार ने की.
इसका उद्देश्य चीनी और विदेशी साहित्य के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना और दुनिया भर में चीनी साहित्य और चीनी संस्कृति का प्रचार करना है. 31 देशों के 39 सिनोलॉजिस्टों और 39 चीनी लेखकों ने इस संगोष्ठी में भाग लिया और विचारों का आदान-प्रदान किया. 15 सिनोलॉजिस्टों को ‘चीनी साहित्य के मित्र’ प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया.
चीन लेखक संघ के अध्यक्ष चांग होंगसेन ने कहा कि सिनोलॉजिस्टों के साहित्यिक अनुवाद पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी को स्थापित हुए 15 साल हो गए हैं. पिछले 15 वर्षों में, चीनी साहित्य पर ध्यान देने और उससे प्रेम करने वाले सिनोलॉजिस्टों और अनुवादकों की टीम लगातार मजबूत हो रही है और दुनिया भर में हमारे ज्यादा से ज्यादा मित्र बन रहे हैं.
चीनी साहित्य और विश्व साहित्य के बीच संवाद और भी गहरा होता जा रहा है, जो चीनी साहित्य के निरंतर विकास का प्रमाण है. इस संगोष्ठी का उद्देश्य आदान-प्रदान को और मजबूत करना, अनुभवों को साझा करना, चीनी और विदेशी साहित्य के आदान-प्रदान के परिणामों को मजबूत, विस्तारित और गहरा बनाना है.
कार्यक्रम स्थल पर 15 सिनोलॉजिस्टों को ‘चीनी साहित्य के मित्र’ प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया, जिससे चीनी साहित्य के अनुवाद और प्रसार में उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता दी गई.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post 31 देशों के सिनोलॉजिस्टों ने चीनी लेखकों के साथ चीनी और विदेशी साहित्य के आदान-प्रदान पर चर्चा की appeared first on indias news.
You may also like
जॉब की तलाश में मलेशिया गया भारतीय युवक तीन दिन से लापता, 19 दिन पहले खत्म हो गया था वीजा
केराटिन-स्मूथनिंग से नहीं बनी बात? डाइट में छिपा है शाइनी बालों का राज, रोजाना खाएं 5 में से कोई भी 2 चीजें
साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा, मीम्स के शिकार चार खिलाड़ी शामिल
लखनऊ में ऊर्जा मंत्री के खिलाफ बिजलीकर्मियों का फूटा गुस्सा, आवास घेरा तो हाथ जोड़कर बाहर निकले मंत्री
Pune News: क्लास वन ऑफिसर ने जासूसी कैमरे से पत्नी के नहाने का वीडियो किया रिकॉर्ड, फिर... पुणे में घिनौनी हरकत