करनाल, 11 अगस्त . हरियाणा के करनाल में भारतीय जनता पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में भाजपा के तमाम नेताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि जहां हम देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस पार्टी मार्च निकाल रही है.
उन्होंने आगे कहा कि जहां हम लोग देशहित में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं, वहीं विपक्ष के तमाम नेता देश की संवैधानिक संस्थाओं के ऊपर सवाल उठा रहे हैं. विपक्ष बेबुनियादी मुद्दों को उठाकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है. मैं राहुल और प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि वो किस मशीन से चुनाव जीतकर आए थे. हम लोग चुनाव आयोग का सम्मान करते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी देश के खिलाफ खड़ी नजर आती है. मेरा सवाल यह है कि अगर कांग्रेस पार्टी के नेताओं को चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है, तो उन्हें अपने पदों से इस्तीफा देना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी का लोकतंत्र पर भरोसा नहीं रह गया है, इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया है. कांग्रेस पार्टी के नेता झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उनका यह झूठ ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है. राहुल गांधी जो सवाल उठा रहे हैं, उनकी बातों को लेकर उनकी ही पार्टी में ही मतभेद है.
उन्होंने आगे कहा कि शहीदों के सम्मान में हमने तिरंगा यात्रा निकाली है. देश की आजादी के लिए जिन लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया, आज उनको याद करने का दिन है. राष्ट्र की समृद्धि और विकास के लिए भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला लिया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर अग्रसर है.
वहीं, करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि आजादी के पर्व को समर्पित यह तिरंगा यात्रा शहीदों के सम्मान में निकाली गई है. इस दौरान कार्यकर्ताओं के अंदर उत्साह देखने को मिला. हमें खुशी है कि यह क्रार्यक्रम सफल रहा. मैं उन वीरों को याद करती हूं, जिन्होंने देश की आजादी दिलाई. मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने विकसित भारत का सपना देखा है और हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम उस सपने को साकार करें.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
Relationship Tips : पैसे समेत इन 7 कारणोंˈ से लड़कियों को पसंद आते हैं बड़ी उम्र के मर्द
India-Ukraine: पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच हुई लंबी वार्ता, भारत आ सकते हैं यूक्रेनी राष्ट्रपति
इन 3 फिल्मों से बना अल्लू अर्जुन काˈ करियर नहीं तो आज होती भिखारियों से भी बुरी हालत
12 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
'पाद हस्तासन' करने से होता है कई समस्याओं का समाधान, महिलाओं के लिए विशेष लाभकारी