अहमदाबाद, 10 अप्रैल . राजस्थान रॉयल्स को बुधवार शाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (जीटी) के हाथों 58 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, स्लो ओवर रेट के चलते राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान संजू सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है.
गुरुवार को आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सैमसन और उनकी टीम पर आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत जुर्माना लगाया गया है. बयान में कहा गया, “इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर या तो 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा.”
आरआर का पिछला स्लो ओवर रेट अपराध रियान पराग की कप्तानी में हुआ था, जब गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मैच जीतने के बाद उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. उस खेल में, सैमसन अपनी उंगली की चोट के कारण बतौर एक खिलाड़ी के रूप में खेल रहे थे.
आईपीएल 2025 में स्लो ओवर रेट जुर्माना झेलने वाले अन्य कप्तानों में मुंबई इंडियंस (एमआई) के हार्दिक पांड्या, लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के ऋषभ पंत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के रजत पाटीदार शामिल हैं.
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच की बात करें तो, बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शानदार 82 रन बनाकर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लाल मिट्टी की पिच पर आरआर को पूरी तरह से मात दी और जीटी को 217 के स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए और जीटी ने आरआर को 19.2 ओवर में 159 रन पर आउट कर दिया.
आरआर के लिए, शिमरोन हेटमायर (52), सैमसन (41) और पराग (26) को छोड़कर कोई भी दोहरे अंक में नहीं पहुंच सका. टूर्नामेंट में जीटी की लगातार चौथी जीत ने अब उन्हें आईपीएल 2025 का नया टेबल टॉपर बना दिया है.
आईपीएल 2008 की चैंपियन आरआर अब पांच मैचों में अपनी तीसरी हार के बाद अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. अब उनका सामना रविवार को आरसीबी से होगा.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Bhojpuri Song Alert: Kajal Raghwani & Khesari Lal Yadav's Steamy Romance in 'Na Diya Chumma' Goes Viral on YouTube – Watch Now
Suzuki Offers ₹5,000 Cashback and Exciting Benefits on Avenis, Burgman Street, and Access 125
पंचर की दुकान पर खड़े तीन लाेगाें को कैंपर ने कुचला
द यंग एंड द रेस्टलेस के नए एपिसोड में रोमांचक मोड़
दोस्त की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने वाले की खुद की मौत