राजगीर (बिहार), 7 नवंबर पूर्व एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान और पेरिस ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेता चीन बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 से पहले गुरुवार को यहां पहुंचे. प्रीमियर एशियाई हॉकी प्रतियोगिता 11 से 20 नवंबर तक होगी, जिसमें गत चैंपियन भारत, मलेशिया, कोरिया और थाईलैंड भी शामिल होंगे.
चीन पेरिस ओलंपिक रजत विजेता टीम के दो खिलाड़ियों – फैन युनक्सिया और टैन जिनझुआंग के साथ भारत आया है. वे अपने अभियान की शुरुआत 11 नवंबर को अपने पहले मैच में थाईलैंड का सामना करके करेंगे, जिसमें अपेक्षाकृत युवा टीम होगी. भारत के साथ उनका मुकाबला 16 नवंबर को होना है.
चीन के मुख्य कोच हुआंग योंगशेंग ने पहुंचने के बाद कहा, “हम भारत में आकर और इतना गर्मजोशी से स्वागत पाकर खुश हैं. सभी 25 खिलाड़ी बहुत उत्साहित हैं और बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 में अच्छे अनुभव की उम्मीद कर रहे हैं. इस बार हमारे दल में कई युवा खिलाड़ी हैं और हम टूर्नामेंट के दौरान उन्हें कुछ मिनट देने का लक्ष्य रखेंगे.”
इस साल की शुरुआत में एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 रांची में तीसरे/चौथे स्थान के मैच में 1-0 की जीत के साथ मेजबान को ओलंपिक की दौड़ से बाहर करने के बाद जापान पहली बार भारत लौट रहा है. वे बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 का पहला मैच 11 नवंबर को कोरिया के खिलाफ खेलेंगे और 17 नवंबर को ग्रुप चरण के आखिरी मैच में भारत का सामना करेंगे.
जापान के मुख्य कोच ओजावा काजुयुकी ने भी बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 से पहले अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “हम ओलंपिक क्वालीफायर के बाद पहली बार भारत आ रहे हैं और हम यहां आकर बहुत उत्साहित हैं.”
उन्होंने कहा, “जब भारत नहीं खेल रहा था, तब रांची के प्रशंसक जापान का बहुत समर्थन कर रहे थे. उनकी ऊर्जा संक्रामक थी और इसलिए, हम राजगीर में भी प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए उत्सुक हैं. इस बार हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं और हम सभी टीमों, खासकर भारत का सामना करने के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि वे हर मैच बहुत अधिक तीव्रता के साथ खेलते हैं.”
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति कब बनेंगे, अब से लेकर अगले साल जनवरी तक क्या-क्या होगा?
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से किसे चिंतित होना चाहिए, अमेरिका में रह रहे भारतीयों में आशंका, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट
संभल में कल्कि धाम महोत्सव का आगाज, कुमार विश्वास और आचार्य अवधेशानंद ने लिया भगवान का आशीर्वाद
आरजी कर मामला : पश्चिम बंगाल के बाहर केस स्थानांतरित करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
मुशफिकुर रहीम उंगली के फ्रैक्चर के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर