रांची, 19 सितंबर . Jharkhand Police की सीआईडी ने इंटरनेट और डिजिटल माध्यमों के जरिए बच्चों के ‘पोर्न वीडियो’ बेचने वाले एक बड़े साइबर नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है.
साइबर क्राइम ब्रांच ने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई 4 सी) के सहयोग से यह अभियान चलाया और बोकारो से दो आरोपियों अंकित कुमार और विवेक कुमार को गिरफ्तार किया. सीआईडी ने बताया कि जांच के दौरान एक वेबसाइट और उससे जुड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म का पता चला, जिसका दुरुपयोग कर बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित की जा रही थी.
यह नेटवर्क एक डिजिटल मार्केटप्लेस की तरह काम कर रहा था और टेलीग्राम चैनलों व क्लाउड स्टोरेज के जरिए संगठित रूप से सामग्री फैलाने का काम करता था. छापेमारी में आरोपियों के डिजिटल उपकरणों से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है.
जांच में सामने आया है कि आरोपी social media व चैट एप के जरिए ऐसे वीडियो क्लिप साझा कर ग्राहकों को फुसलाते थे. भुगतान मिलने पर उन्हें पूरी फाइल मुहैया कराई जाती थी. आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लोग 499 से लेकर 1699 तक में एक वीडियो बेचते थे. सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच का मानना है कि यह नेटवर्क काफी बड़े और संगठित तरीके से यह धंधे चला रहा था. नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है.
चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि यह नेटवर्क केवल India तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके लिंक विदेशों तक फैले हुए थे. सीआईडी ने बताया कि नेटवर्क के ग्राहक ओमान, बांग्लादेश और यूएई जैसे देशों में भी थे.
अधिकारियों ने कहा कि यह मामला बच्चों की सुरक्षा से सीधे जुड़ा है और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
दरअसल यह मामला राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की जांच के दौरान पकड़ में आया. Jharkhand से प्राप्त एक शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो उसकी सहमति के बिना वेबसाइट पर अपलोड की गई हैं.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
25 वर्ष से बिना स्कूल जाए Salary ले रहे शिक्षक दंपती…ऐसे हुआ खुलासा, अब होगी इतने करोड़ की तगड़ी वसूली!
राजस्थान में ठगी का बड़ा खुलासा, 100 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
भारत ने हमला किया तो क्या सऊदी अरब लड़ेगा पाकिस्तान के लिए युद्ध? पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब
मस्जिद, मदरसा, दरगाह के पास गरबा खेलना मना है': गुजरात के एक गाँव में बोर्ड लगाकर सुनाया फरमान, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद हरकत में आई पुलिस!
Bank Holiday: आज आपके शहर में बैंक बंद है क्या? यहां देखें RBI का हॉलिडे कैलेंडर