Mumbai , 30 अगस्त . बॉलीवुड और टीवी की जानी-मानी अदाकारा शमा सिकंदर हमेशा अपने स्टाइल और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं. चाहे वे किसी इवेंट में नजर आएं या फिर social media पर अपनी कोई नई झलक साझा करें, फैंस का ध्यान खींचना उन्हें बखूबी आता है. Saturday को उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. तस्वीरों में उनकी खूबसूरती के साथ-साथ गणेश चतुर्थी की रौनक भी साफ दिख रही है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में शमा ने बेबी पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें गोल्डन बॉर्डर है, जो बहुत ही सुंदर लग रहा है. उनके इस पारंपरिक लुक को और भी खास बनाता है उनका स्ट्रैप ब्लाउज, जो इस साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लग रहा है. हाथ में उन्होंने नगों से जड़ी अंगूठी, साथ ही डिजाइनर कंगन और कानों में हल्के लेकिन खूबसूरत ईयररिंग्स पहने हुए हैं.
तस्वीरों में बैकग्राउंड में गणपति बप्पा की मूर्ति भी दिखाई दे रही है. कुछ तस्वीरों में उनके साथ एक्टर आयुष्मान खुराना भी नजर आ रहे हैं. वहीं शमा ने इस मौके पर अपनी मां और अपारशक्ति खुराना के साथ भी तस्वीरें लीं, जिन्हें उन्होंने मजाकिया अंदाज में ‘जिम का साथी’ बताया. कैप्शन में उन्होंने हल्के फनी अंदाज में लिखा, ”मेरी जिंदगी में सबकुछ अच्छा चल रहा है. अब देखो मैं इन फूलों का हिस्सा बन रही हूं कि नहीं?”
शमा के पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. कोई उनकी साड़ी की तारीफ कर रहा है तो कोई उनकी मुस्कान पर फिदा हो गया है.
कई लोगों ने उनकी पोस्ट पर ‘गॉर्जियस’ और ‘एंजल इन साड़ी’ जैसे कमेंट्स किए. वहीं, कुछ ने उन्हें देखकर गणपति उत्सव की बधाई भी दी.
एक फैन ने लिखा है, “साड़ी में परी लग रही हो.”
कुछ लोगों ने आयुष्मान खुराना के साथ उनकी तस्वीर देखकर सवाल भी किए कि आप दोनों कब एक साथ नई फिल्म में नजर आएंगे?
–
पीके/एएस
You may also like
Asia Cup 2025: 'धोनी-गंभीर की जोड़ी होगी देखने लायक' – एमएस धोनी के मेंटर रोल पर पूर्व भारतीय स्टार
Mumbai: सामाजिक कार्यकर्ता कांचन जांबोटी बनीं वार्ड क्र.189 की बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष
मन की बात : पीएम मोदी का स्वदेशी और स्वच्छता पर जोर, कहा, 'गर्व से कहो, ये स्वदेशी है'
टैरिफ पर भारत के खिलाफ सख्त रुख अपनाकर जोखिम उठा रहा अमेरिका
Google Pixel 10 vs Samsung Galaxy Z Flip 7, कौन सा फोन है आपके स्टाइल और जरूरतों के लिए परफेक्ट?