रांची, 3 जुलाई . ओडिशा सतर्कता विभाग ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में टिटिलागढ़ में सड़क एवं भवन (आरएंडबी) प्रभाग के सहायक कार्यकारी अभियंता दिलेश्वर माझी के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया है.
यह कार्रवाई विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू की गई, जिसके तहत माझी से जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ तलाशी ली गई.
इस अभियान का उद्देश्य भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति के संचय से संबंधित गंभीर आरोपों की जांच करना है. सतर्कता विभाग की एक विशेष टीम ने संबलपुर के सरला क्षेत्र में स्थित माझी के आवास पर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान अधिकारियों ने 6 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की, जिसमें 2000 रुपये के पुराने नोटों के बंडल भी शामिल थे. इसके अलावा, बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण, कई बैंक पासबुक और वित्तीय लेनदेन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए.
मिली जानकारी के मपताबिक, यह छापेमारी केवल माझी के आवास तक सीमित नहीं थी. सतर्कता विभाग ने संबलपुर, झारसुगुड़ा, बलांगीर और टिटिलागढ़ सहित माझी से जुड़े छह अलग-अलग स्थानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया. इन छापों का मकसद माझी की संपत्तियों और उनके वित्तीय स्रोतों की गहन जांच करना है.
सतर्कता विभाग अब इन जब्त सामग्रियों और दस्तावेजों का विश्लेषण कर रहा है ताकि माझी की संपत्तियों का कुल मूल्य और उनकी आय के स्रोतों का पता लगाया जा सके.
प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि माझी ने आय से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की है, जो भ्रष्टाचार निरोधक कानूनों के तहत गंभीर अपराध माना जाता है.
ओडिशा सतर्कता विभाग के इस जांच से दिलेश्वर माझी के अवैध संपत्ति के खुलासा होने की उम्मीद है. वहीं अभी तक इस मामले में माझी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
–
एकेएस/जीकेटी
You may also like
मैट रेनशॉ और जेसन सांघा करेंगे ऑस्ट्रेलिया-ए की कप्तानी, श्रीलंका-ए के खिलाफ होगी सीरीज
प्रधानमंत्री मोदी को ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान करने की घोषणा
GMP बढ़ा तो इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, जानें शेयर की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस, चेक करें कितना हो सकता है मुनाफा?
राजस्थान को मिला नया पुलिस मुखिया, 1991 बैच के आईपीएस राजीव शर्मा बने डीजीपी, ओबीसी वर्ग को मिला फिर से प्रतिनिधित्व
इंटरनेट पर साझा किया दर्द, बन गया काल: जबलपुर के इंद्र कुमार की हत्या के पीछे 600 किलोमीटर दूर गोरखपुर से रची गई साजिश