भुवनेश्वर, 10 मई . ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में डीजीपी कैंप कार्यालय में आंतरिक सुरक्षा पर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), एडीजी (कानून-व्यवस्था), एडीजी (तटीय सुरक्षा और रेलवे) अरुण बोथरा, भारतीय नौसेना, सेना, ईस्ट कोस्ट रेलवे और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य ओडिशा की तटीय और रेलवे सुरक्षा को मजबूत करना था.
एडीजी बोथरा ने कहा, “ओडिशा एक तटीय राज्य है और पूर्वी तटरेखा के साथ रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है. हालांकि मुख्य तनाव वर्तमान में पश्चिमी मोर्चे पर है, हम पूर्वी हिस्से में भी पूरी तरह से सतर्क हैं. बैठक में तटीय सुरक्षा बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया, विशेष रूप से पूर्वी तट के साथ महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास. ओडिशा पुलिस ने पिछले चार-पांच दिन से गश्ती तेज कर दी है, ड्रोन तैनात किए हैं और जमीन पर पूर्व सैनिकों की उपस्थिति बढ़ा दी है.”
बोथरा ने बताया कि पहले 90 भूतपूर्व सैनिक तैनात थे, जिनकी संख्या अब बढ़ाकर 142 कर दी गई है. हम और अधिक भूतपूर्व सैनिकों को तैनात करने की योजना बना रहे हैं. नियमित पुलिस बल के साथ-साथ विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ), भूतपूर्व सैनिक और मछली पकड़ने वाले क्षेत्रों तथा बंदरगाहों पर गश्ती दल सक्रिय हैं. सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है.
उन्होंने भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल और समुद्री पुलिस के साथ नियमित समन्वय पर जोर देते हुए कहा, “पश्चिमी मोर्चे पर हमारे सुरक्षा बल शानदार काम कर रहे हैं. पूर्वी मोर्चे पर भी नौसेना, तटरक्षक और समुद्री पुलिस पूरी तरह तैयार हैं. नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है. यह तैयारी किसी विशेष खतरे के कारण नहीं, बल्कि एहतियाती कदम है.”
रेलवे सुरक्षा के संबंध में बोथरा ने बताया कि ओडिशा में 15 सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) स्टेशन हैं, जिन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है. रेलवे स्टेशनों पर स्वाभाविक रूप से भीड़ रहती है. कई लोग यात्रा कर रहे हैं. जीआरपी, शहर पुलिस और कमिश्नरेट पुलिस संयुक्त रूप से इन क्षेत्रों की निगरानी कर रही है. वर्तमान में कोई विशेष खतरा नहीं है, और ये उपाय पूरी तरह से एहतियाती हैं.”
बोथरा ने राज्य की तैयारियों पर बल देते हुए कहा, “हम किसी घटना का इंतजार नहीं करते. विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति को देखते हुए हम पहले से तैयार हैं. ओडिशा किसी भी स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है.”
–
एकेएस/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
शरीर में दिखने वाले ये 7 लक्षण बता देते हैं की आपको होने वाला है जानलेवा कैंसर ˠ
भारत और पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमत, अमेरिका ने क्या कहा?
100 साल तक जीने के लिए वैज्ञानिकों ने दिए सुझाव, बस सुबह के समय करना होगा ये आसान काम ˠ
संघर्ष विराम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता
मुख्यमंत्री बोले- युवाओं को "फ्यूचर-रेडी" बनाना होगा, देशहित सर्वोपरि