नई दिल्ली, 8 मई . केंद्र सरकार ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की कार्रवाई के संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों को जानकारी देने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई.
इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अध्यक्षता की और भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए इस ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी सभी दलों के नेताओं के साथ साझा की. बैठक में सभी दलों ने एकजुटता दिखाते हुए सरकार और सेना के इस कदम का समर्थन किया.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “आज सर्वदलीय बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बहुत अच्छी से हुई है. गंभीर विषय था इसलिए सभी नेताओं ने गंभीरता से अपने बात को रखा है. सबसे पहले रक्षा मंत्री ने सभी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और परिस्थिति, हालात के बारे में जानकारी दी. इसके बाद सभी ने अपना मत रखा और सुझाव भी दिए. सभी नेताओं ने सेनाओं को बधाई भी दी. सभी ने कहा कि हम एकजुटता से सरकार का साथ देंगे और सेना के हर कार्रवाई में साथ देंगे. मैं सभी नेताओं को धन्यवाद करता हूं और ये सकारात्मक बैठक थी.”
रिजिजू ने कहा, “सभी नेताओं ने सेना को बधाई दी और कहा कि वे सरकार और सेना के हर कदम में एकजुटता के साथ साथ देंगे. यह एक सकारात्मक और रचनात्मक बैठक थी.”
रिजिजू ने फर्जी खबरों के प्रति भी आगाह किया. उन्होंने कहा, “कई फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं. मैं सभी से अपील करता हूं कि केवल प्रामाणिक सूचनाओं पर भरोसा करें और असत्यापित खबरों से बचें.” उन्होंने नेताओं द्वारा दिए गए सुझावों को मूल्यवान बताया और कहा कि सरकार इन पर विचार करेगी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद कहा कि उनकी पार्टी ने सरकार को पूर्ण समर्थन दिया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुझाव दिया कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर इस मुद्दे पर चर्चा की जाए, ताकि सांसद अपने विचार रख सकें और इससे जनता का विश्वास बढ़े. हालांकि, सरकार ने इस सुझाव पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है. जैसा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कहा, कि उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते. सबने सपोर्ट किया है.
–
एकेएस/केआर
The post first appeared on .
You may also like
IND W vs SA W : भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत! फाइनल में मारली धड़क का सामना खिताब के लिए श्रीलंका से होगा
10 रुपए का रिचार्ज और 365 दिन की वैलिडिटी… TRAI के नए नियम ने 10 करोड़ मोबाइल यूजर्स की कराई मौज‟ ˠ
'टीम में ढिलाई देने की कोई बात नहीं, शीर्ष दो में जगह बनाना है लक्ष्य': साई किशोर
एफटीए से यूके के परिधान आयात में भारत की बाजार हिस्सेदारी दोगुनी हो जाएगी : रिपोर्ट
भारत ने नाकाम किया पाकिस्तान का हमला, लाहौर में दी करारी जवाबी चोट