उज्जैन, 9 अगस्त . रक्षाबंधन के महापर्व पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में विशेष भस्म आरती हुई है. इस अवसर पर सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया. पुजारी परिवार की महिलाओं ने भगवान महाकाल को राखी बांधी, वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु भस्म आरती दर्शन करने पहुंचे. प्रसिद्ध टीवी कलाकार अर्जुन बिजलानी भी भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल के दर्शन किए.
भगवान महाकाल का पंचाभिषेक, श्रृंगार और भस्म आरती का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें भगवान ने मन महेश स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए. पंडित अमर पुजारी ने कहा कि रक्षाबंधन का महापर्व है. मंत्रोच्चारण के साथ भस्म चढ़ाई गई, श्रंगार पूजन किया गया और फिर विधिवत रूप से आरती की गई. यहां भगवान महाकालेश्वर को राखी बांधी गई.
अमर पुजारी ने कहा कि इस भस्म आरती के दौरान देश की सुख-समृद्धि और भाई-बहन के पावन पर्व पर देश में शांति की कामना की गई. गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से भी भक्तधाम पहुंचकर इस शुभ आयोजन में शामिल हुए.
टीवी कलाकार अर्जुन बिजलानी ने बताया कि वे पहली बार उज्जैन आए हैं और यह दिन उनके लिए बेहद खास है. अर्जुन ने कहा, “यह सावन का आखिरी दिन है, रक्षाबंधन के त्योहार के साथ-साथ पूर्णिमा का भी दिन है. Bhopal में शूटिंग खत्म होने के बाद बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर मैं सीधे उज्जैन पहुंचा. भस्म आरती के बाद महाकाल के दर्शन कर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं.”
अर्जुन बिजलानी ने लोगों से अपील की कि सभी को कम से कम एक बार उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन जरूर करने चाहिए.
महाकाल के दर्शन करने के बाद महिलाओं ने कहा कि मंदिर में आकर बहुत अच्छा अनुभव रहा है. महिलाओं ने रक्षाबंधन के मौके पर कहा कि हर भाई को अपने बहनों के साथ-साथ दूसरी महिलाओं की भी रक्षा करनी चाहिए, यही अपील है.
–
डीसीएच/
The post रक्षाबंधन पर उज्जैन महाकाल मंदिर में हुई विशेष भस्म आरती, टीवी कलाकार अर्जुन बिजलानी ने भी किए दर्शन appeared first on indias news.
You may also like
कीनिया: अंतिम संस्कार से लौट रहे 25 लोगों की बस दुर्घटना में मौत
जैकलीन फर्नांडीज का फिटनेस मंत्र : दिन की शुरुआत 'सबसे मुश्किल' काम से करें
BAPS Saint Dr. Gyanvatsal Swami Received Many Unprecedented Honours In America : पूज्य महंत स्वामी महाराज के नेतृत्व में BAPS ने साकार किया स्वामी विवेकानंद का स्वप्न, डॉ. ज्ञानवत्सल स्वामी को अमेरिका में मिले कई अभूतपूर्व सम्मान
धराली में आई आपदा पर हसन का बयान मूर्खतापूर्ण : शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
यशपाल शर्मा : 1983 में भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाला 'अनसंग हीरो'