New Delhi, 1 सितंबर . आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपनी जीत के लिए नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फायदा पहुंचाने के लिए चुनाव लड़ा.
उनका दावा है कि कांग्रेस की पूरी रणनीति आम आदमी पार्टी को रोकने पर केंद्रित थी और इसी कारण उन्होंने भाजपा को अप्रत्यक्ष रूप से मजबूत करने का काम किया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस की चुनावी गतिविधियों से यह स्पष्ट होता है कि पार्टी का मकसद जीत हासिल करना नहीं था.
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात को स्वीकार किया है कि कांग्रेस ने भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए चुनावी रणनीति बनाई थी. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अपने प्रदेश नेताओं को निर्देश दिए थे कि ‘आप’ को हराने के लिए जो भी करना पड़े, करो. अगर इसके लिए बीजेपी को जिताना पड़े तो भी पीछे मत हटो.
आप नेता ने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन नतीजा शून्य सीटों पर सिमटना रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी चंदे में 44 करोड़ से अधिक जुटाए, जबकि आम आदमी पार्टी को मात्र 2000 नकद मिले.
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार एक व्यक्ति से अधिकतम 2000 नकद दान लिया जा सकता है, फिर कांग्रेस को इतनी बड़ी रकम कैसे मिली और इस पर जांच क्यों नहीं हुई.
सौरभ भारद्वाज ने यह भी आरोप लगाया कि New Delhi विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वोटरों की हेराफेरी हुई. हजारों वोट काटे गए और फर्जी वोट जोड़े गए. इस मामले में आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई.
भारद्वाज ने कहा कि यही वोट चोरी का मामला कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में उठाया, लेकिन जब “आप” महीनों पहले इस मुद्दे को उठा रही थी तब राहुल गांधी ने दिल्ली की स्थिति पर चुप्पी साधे रखी.
–
पीकेटी/एसके
You may also like
कद्दू` का जूस` कभी पिया है क्या आपने अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
Teachers' Day 2025: बच्चों की मेंटल हेल्थ के लिए शिक्षकों की ये जिम्मेदारी जरूरी!
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी हार साफ दिख रही है : दिलीप घोष
शिक्षक दिवस पर मशहूर फिल्म निर्माता सुभाष घई ने ओशो को दी श्रद्धांजलि
Hyundai Creta Electric, Alcazar, i20 को Knight Edition के साथ लॉन्च किया, कितनी है कीमत और क्या है खासियत