New Delhi, 26 जुलाई . देशभर में ‘कारगिल विजय दिवस’ पर वीर सैनिकों को याद किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने भारतीय सेना के वीर जवानों के साहस और बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराकर विजय प्राप्त की थी और यह दिन उसी गौरवशाली जीत की याद दिलाता है. नेताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ के माध्यम से वीर जवानों के अदम्य साहस को नमन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “कारगिल विजय दिवस पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह दिन हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की आन-बान और शान के लिए अपने प्राण न्योछावर किए. उनका साहस और बलिदान हर पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा. जय हिंद!”
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम किया. उन्होंने लिखा, ”कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं भारतीय सेना के वीर जवानों के शौर्य और साहस को कोटिशः नमन करता हूं. यह विजय केवल पहाड़ की चोटी को हासिल करने तक सीमित नहीं थी, बल्कि भारत के शौर्य और अस्मिता की पुनर्स्थापना की जीत थी. इस युद्ध में भारतीय सेना के जांबाजों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की थी और कारगिल में पुन: तिरंगा लहराकर सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया.”
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संदेश में कहा, “कारगिल विजय दिवस पर सभी को शुभकामनाएं. यह दिन उन वीर जवानों की याद दिलाता है जिन्होंने देश का स्वाभिमान बढ़ाया. उनके साहस और बलिदान को कोटि-कोटि नमन.”
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कारगिल विजय दिवस को भारतीय सेना की वीरता और निष्ठा का प्रतीक बताया. उन्होंने लिखा, “कारगिल में जवानों ने कठिन परिस्थितियों में दुश्मन को हराकर तिरंगे का मान रखा. उनके बलिदान को सलाम, जो हमेशा हमारे दिलों में अमर रहेगा. जय हिंद!”
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भी कारगिल विजय दिवस पर वीर सैनिकों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, “कारगिल विजय दिवस पर उन वीर सपूतों को नमन, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने प्राण त्याग दिए. उनका साहस हम सभी के लिए प्रेरणा है.”
वहीं, केंद्रीय श्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने लिखा, “मां भारती की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले जवानों को कारगिल विजय दिवस पर नमन. उनकी वीरता हमेशा गर्व का विषय रहेगी.”
–
एसएचके/डीएससी
The post कारगिल विजय दिवस पर देश ने वीर जवानों को किया नमन, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि appeared first on indias news.
You may also like
स्वीडन के गांव का विवादास्पद नाम, ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्या है मामला
Amarnath Yatra : सीआरपीएफ की इस महिला टीम ने जीता अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दिल
थाइलैंड-कंबोडिया संघर्ष में सीजफायर कराने के लिए हुई डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री
प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू