मुल्लांपुर, 20 अप्रैल . क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा की शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को उसके ही घरेलू मैदान में रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 157 रन पर रोक दिया.
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब की टीम 42 रन की तेज साझेदारी के बावजूद विकेट गंवाती चली गयी. क्रुणाल ने दोनों ओपनरों को आउट किया. प्रियांश आर्य ने 15 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंदों पर 33 रन में पांच चौके और एक छक्का मारा.
कप्तान श्रेयस अय्यर एक बार फिर सस्ते में आउट हुए. उन्होंने 10 गेंदों में छह रन बनाये. नेहाल वढेरा पांच रन बनाकर रन आउट हुए. जोश इंगलिस 17 गेंदों में 29 रन बनाकर 14वें ओवर में सुयश शर्मा का शिकार बने. सुयश ने इसी ओवर में मार्कस स्टॉयनिस को भी पांचवीं गेंद पर पवेलियन भेजा.
मार्को यानसन ने 20 गेंदों पर दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 25 रन ठोके और पंजाब को 157 के स्कोर तक पहुंचाया. यानसन ने पारी की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड पर छक्का मारा.
पंजाब के बल्लेबाजों ने आखिरी सात ओवरों में सिर्फ 46 रन बनाए, जिसके कारण वह अच्छी शुरूआत के बाद भी सिर्फ 157 रन तक ही पहुंच सके. अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए माने जाने वाले शशांक सिंह का बल्ला शांत रहा और वह 100 से भी कम स्ट्राइक रेट पर 33 गेंदों पर नाबाद 31 रन ही बना पाए, जिसमें सिर्फ एक चौका शामिल था.
आरसीबी के लिए शुरूआती दौर में उनके स्पिनरों क्रुणाल और सुयश ने कमाल किया और दो-दो विकेट झटके. अंतिम ओवरों में भुवनेश्वर और हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी की.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
मोहनलाल की फिल्म L2: Empuraan की सफलता के बाद लियोनेल मैसी से मिलीं
टीकमगढ़ में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, मासूम समेत तीन लाेगाें की मौत
MI vs CSK, Top 10 Memes: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
अनूपपुर: प्रभु यीशु की याद में मनाया गया ईस्टर संडे
अनूपपुर: गंगा संवर्धन में नर्मदा में फैली जलकुंभी की साधु -संत ने उठाया सफाई का बीड़ा