Next Story
Newszop

हम हमेशा जनता के लिए तत्पर रहते हैं, कांग्रेस अपनी चिंता करे : सांसद राजेश मिश्रा

Send Push

Bhopal , 14 जुलाई . मध्य प्रदेश के सीधी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद राजेश मिश्रा का कहना है कि वे अपने क्षेत्र में पूरे समय सक्रिय रहते हैं और जनता की बात सुनते हैं, उनकी सेवा करते हैं. कांग्रेस अपनी चिंता करे तो ज्यादा बेहतर होगा.

पिछले दिनों एक गर्भवती महिला का सड़क की समस्या को लेकर वीडियो वायरल हुआ था, उस पर सांसद मिश्रा ने बयान दिया था, जिस पर सियासत गरमा गई थी.

उसके बाद Monday को Bhopal पहुंचे सांसद मिश्रा ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मैं अपने क्षेत्र में लगातार काम कर रहा हूं. मैं संवेदनशील हूं और क्षेत्र में विकास के लिए काम करता हूं. 24 घंटे फोन उठाता हूं, सुबह से रात तक क्षेत्र में काम करता हूं. मैं ऐसी जगह भी जाता हूं, जहां कोई नहीं गया है.

कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए सांसद मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अपनी चिंता करे. हम सेवा करते हैं. हमारी पार्टी, हमारा संगठन, और हमारे राज्य के Chief Minister लगातार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनता जनार्दन की सेवा कर रहे हैं. जहां तक सड़क की बात है, तो वह सड़क चलने लायक थी. वहां नल जल योजना का काम चल रहा था, जिस वजह से वहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई. विभाग से कहा गया है कि वह सड़क को ऐसा कर दे कि वह चलने लायक बन जाए.

दरअसल, पिछले दिनों एक गर्भवती लीला साहू नामक महिला का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने सड़क को लेकर सांसद पर सवाल उठाए थे. उसके जवाब में सांसद मिश्रा ने कहा था कि हमारे पास एंबुलेंस हैं, हमारे पास आशा कार्यकर्ता हैं, सारी सुविधाएं हैं. हम उनके लिए व्यवस्था करेंगे, इसमें चिंता की क्या बात है?

सांसद के इस बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई थी और उनके बयान को आपत्तिजनक करार दिया था.

एसएनपी/डीएससी

The post हम हमेशा जनता के लिए तत्पर रहते हैं, कांग्रेस अपनी चिंता करे : सांसद राजेश मिश्रा first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now