मुंबई, 19 अप्रैल . शेयर बाजार के विशेषज्ञों ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू और वैश्विक कारकों से मिले सकारात्मक संकेतों के कारण भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने सप्ताह का समापन 4.5 प्रतिशत से अधिक की मजबूत रिकवरी के साथ किया.
बेंचमार्क सूचकांकों ने महत्वपूर्ण बढ़त के साथ शुरुआत की और पूरे सप्ताह इसमें तेजी बनी रही.
सप्ताह के अंत में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही क्रमशः 23,851.65 और 78,553.20 पर अपने उच्चतम स्तर के करीब बंद हुए.
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, “पिछले कुछ महीनों से निफ्टी सूचकांक 21,700 से 23,800 के दायरे में कारोबार कर रहा है और इस दायरे के उच्च स्तर पर पहुंच गया है. इसने महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज – 100 और 200-डे ईएमए को भी दोबारा पा लिया है.”
उन्होंने कहा, “सकारात्मक गति जारी है, इसलिए आने वाले हफ्तों में सूचकांक के 24,250-24,600 क्षेत्र को लक्षित करने की संभावना है.”
बैंकिंग स्टॉक सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले रहे, खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों में कमी और अनुकूल मानसून पूर्वानुमान के कारण तेजी आई.
इससे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संभावित दरों में कटौती के बारे में आशावाद बढ़ा.
ट्रंप प्रशासन के टैरिफ को स्थगित करना और चुनिंदा उत्पादों के लिए छूट को लेकर आशावाद ने सकारात्मक भावना को बढ़ावा दिया, जिससे उम्मीद जगी कि भविष्य में व्यापार तनाव कम हो सकता है.
वैश्विक बाजारों से कोई बड़ा नकारात्मक आश्चर्य नहीं रहा, जिससे तेजी की भावना को बनाए रखने में भी मदद मिली. इन घटनाक्रमों ने पूरे सप्ताह तेजी को सहारा देने में मदद की.
उन्होंने कहा, “अस्थिरता सूचकांक में गिरावट भी हाल की अस्थिरता की अवधि के बाद बाजार अनिश्चितता में कमी का संकेत देती है.”
उन्होंने कहा, “मौजूदा रिकवरी का रुझान जारी रहने की संभावना है. जब तक निफ्टी 23,000 अंक से ऊपर बना रहता है, तब तक ‘गिरावट पर खरीदारी’ की रणनीति की सिफारिश की जाती है.”
बजाज ब्रोकिंग रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, टैरिफ से संबंधित कोई निर्णय और चौथी तिमाही की आय सीजन की प्रगति के बीच बाजार की अस्थिरता उच्च स्तर पर रहने की उम्मीद है.
–
एसकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
15वां पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव उद्घाटित
राजस्थान : मंत्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर में बस ऑपरेटरों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
BPL Ration Card धारकों के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने दी ये नई सौगात
कंबोडिया के अंगकोरवाट में 10वां ओपन एयर सिनेमा विशेष स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित
नोएडा : पुलिस ने नष्ट की 18.75 लाख रुपए की 2,500 लीटर अवैध शराब