जमशेदपुर, 15 जुलाई . जमशेदपुर में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के आंतरिक विवाद ने तूल पकड़ लिया है. महासभा के अध्यक्ष राकेश साहू ने पूर्व महासचिव मनोज गुप्ता पर समाज के पैसे के गबन और समानांतर संगठन बनाकर समाज के लोगों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है.
इस संबंध में उन्होंने जिला उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है. राकेश साहू ने बताया कि वर्ष 2020 में महासभा के आम चुनाव में मनोज गुप्ता महासचिव निर्वाचित हुए थे, लेकिन डेढ़ साल बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इस दौरान उन्होंने महासभा को आय-व्यय का कोई ब्योरा नहीं दिया. इस्तीफे के बाद उन्होंने अलग संगठन बनाकर समाज के लोगों से लाखों रुपये की अवैध वसूली की, जिसकी शिकायत उपायुक्त से की गई है.
वहीं दूसरी ओर, पूर्व महासचिव मनोज गुप्ता ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे चुनाव के माध्यम से महासचिव बने थे, लेकिन महासभा में हो रहे अनियमित कार्यों के विरोध में उन्होंने इस्तीफा दिया. मनोज गुप्ता ने कहा कि उन्होंने आय-व्यय का लेखा रखने और समय पर ऑडिट कराने की मांग उठाई थी, लेकिन पदाधिकारियों ने इस पर कार्रवाई नहीं की.
वर्तमान में उन्होंने महासभा की गतिविधियों के खिलाफ विभागीय शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी जांच चल रही है. मनोज गुप्ता का आरोप है कि इसी जांच की बौखलाहट में पदाधिकारी उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे और सच्चाई सामने लाने के लिए तैयार हैं. इस विवाद से महासभा के अंदरूनी मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं, जिससे समाज के लोगों में भी चर्चा का माहौल है.
–
एसएनपी/एएस
The post जमशेदपुर: अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा में गबन और वसूली के आरोप, पूर्व महासचिव ने बताया साजिश first appeared on indias news.
You may also like
अंतरिक्ष से सफल वापसी : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुभांशु शुक्ला की सफलता पर दी बधाई
विहिप ने जमशेदपुर के दलमा शिव मंदिर में टिकट के नाम पर अवैध वसूली का लगाया आरोप
10 किलो चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
साइबर क्राइम : ऑन लाइन नौकरी का झांसा देकर 20 हजार की ठगी : पुलिस ने राशि रिफण्ड करवाई
मुख्यमंत्री ने गडकरी से की मुलाकात, हिमाचल की सड़कों के लिए मांगा सहयोग